Rajasthan: विधायक इंद्राज बोले- पेपरलीक वाले खुले घूम रहे, पायलट के साथ वालों पर झूठे मुकदमे

Rajasthan: विधायक इंद्राज बोले- पेपरलीक वाले खुले घूम रहे, पायलट के साथ वालों पर झूठे मुकदमे

सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज करने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंद्राज गुर्जर ने सीएम अशोक गहलोत खेमे पर निशाना साधा है। इंद्राज गुर्जर ने कहा- प्रदेश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं उसके दोषी तो पकड़े नहीं जा रहे हैं और सरकार के ही एक मंत्री के खिलाफ बिना जांच एक फ्रॉड के आरोपी के कहने पर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है। पेपरलीक के दोषियों को पकड़ने की जगह पायलट के साथ वालों को टारगेट किया जा रहा है। पायलट के साथ वालों पर कार्रवाई की जा रही है और पेपरलीक करने वाले खुले घूम रहे हैं।

इंद्राज गुर्जर ने कहा- पायलट ने एक बात उठाई थी कि जब पेपरलीक में अफसर और नेता शमिल नहीं है तो आरपीएससी से पेपर आउट कैसे हुआ? जब तक कोई इंवोल्व नही होगा चीजें बाहर कैसे जा सकती हैं? पेपरलीक की जांच की जगह तो इस बात की जांच की जा रही है कि पायलट के साथ कौन हैं, कौन पायलट के साथ दौरे कर रहा है? कौन वापस सरकार रिवीट करवाने की बात कर रहा है, कौन कांग्रेस को मजबूत करने की बात कर रहा है,पायलट के साथ वालों को टारगेट किया जा रहा है।

गुढ़ा के साथ अन्याय हुआ तो हम खुलकर विरोध करेंगे

इंद्राज ने कहा-यह द्वेषतापूर्ण कार्रवाई है और प्रदेश के गृह विभाग पर सवाल है। जो गृह विभाग नकल गिरोह और नकल माफिया को नहीं पकड़ पा रहा है वह अपने ही सरकार के मंत्री के खिलाफ एक फ्रॉड के कहने पर केस दर्ज कर रहा है। गुढ़ा के साथ यह गलत हुआ है, हम जनता के बीच जाकर विरोध करेंगे। गुढ़ा के खिलाफ अन्याय हुआ तो हम खुलकर विरोध करेंगे। जो व्यक्ति कांग्रसे को मजबूत करने की बात कर रहा है, सरकार रिपीट करने की बात कर रहा है उसके साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे, खुलकर विरोध करेंगे

जिस दुर्गा सिंह ने गुढ़ा के खिलाफ अपहरण का झूठा केस करवाया उसने प्लॉट देने के नाम पर गरीब महिला से 3.84 लाख ले लिए और प्लॉट नहीं दिया। उस गरीब महिला ने यह पैसा बेटियों की शादी के लिए जोड़कर रखा था। दुर्गा सिंह ने जब प्लॉट नहीं दिया तो पीड़ित महिला ने मंत्री गुढ़ा सो आकर गुहार लगाई, गुढ़ा ने जेब से 3.84 लाख उस महिला को दिए क्योंकि उसकी बेटियों की शादी थी। कोई भी पीड़ित अपने जनप्रतिनिधि के पास ही तो जाएगा। जबउस पीड़ित क मदद की तो उसे अपहरण का नाम दे दिया। गुढा ने जेब से पैसे दिए, उस महिला की मदद की। गुढा के साथ गलत किया जा रहा हैं हम इसका विरोध करते हैं,हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पायलट के साथ वालों पर कार्रवाई, पेपरलीक वाले खुले घूम रहे

गुढ़ा ने किसान सम्मेलन किया, 50 हजार से ज्यादा लोग आए, वो सरकार रिपीट करवाने की बात कहते हैं, उनसे जिन लोगों को तकलीफ है वे केस करवा रहे हैं। जो सचिन पायलट के साथ हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसी कार्रवाई भूमाफिया, नकल माफिया और पेपरलक वालों के खिलाफ भी करें। पेरलीक करने वाले तो खुले घूम रहे हैं। गृह विभाग को इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि सरकार की बदनामी नहीं हो।

पेपरलीक युवाओं के हितों पर कुठाराघात

इंद्राज गुर्जर ने कहा- पेपरलीक राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात है। एक साधारण व्यक्ति कितनी मुश्किल से अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाता है, बच्चे कितनी मेहनत से पढ़ाई करते हैं। जब पेपरलीक हो जाता है तो बच्चों और उनके मां बाप के सपनों पर पानी फिर जाता है। जनता की बात हम नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा?

गुढ़ा के खिलाफ केस करने वाले को जयपुर बुलाकर तैयार किया था

इंद्राज गुर्जर ने कहा- राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट के समर्थन में किसान सम्मेलन करवाया, उससे घबराकर कुछ लोगों ने साजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा करवाया। जिस दुर्गा सिंह ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज करवाया वह खुद फ्रॉड है और उसने एक गरीब महिला के बेटियों की शादी के लिए प्लॉट लेने के रखे 3.84 लाख हड़प लिए । गुढ़ा ने तो जेब से उस महिला को पैसे दिए ताकि गराीब महिला की बेटियों की शादी हो सके।

सरकार के मंत्री के खिलाफ एफआईआर हो रही है, गृह विभाग क्या कर रहा है? क्या गृह विभाग को पता नहीं है कि मंत्री के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है। दुर्गासिंह को जयपुर बुलाकर कुछ लोगों ने गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए उकसाया। इस बात की जांच हो कि दुर्गा सिंह को जयपुर में किसने बुलाया, वह जयपुर मेें किन किन लोगों से मिला, उसकी पूरी लोकेशन और कॉल डिटेल निकालकर जांच करेंगे तो पूरी साजिश में शामिल लोगों के नामों से पर्दा हट जाएगा। फ्रॉड करने वाले को कौन पनाह दे रहा है? दुर्गा सिंहि के बारे में पूरी जांच हो कि किन लोगों से मिला, किसने मैनेज करने की कोशिश की?

दो बार सरकार की मदद करने वाले पर झूठा केस

इंद्राज गुर्जर ने कहा- जिस गुढ़ा ने दो बार सरकार की मदद की, उसके खिलाफ एक फ्रॉड के कहने पर बिना जांच पड़ताल केस दर्ज कर लिया। मंत्री क्या खुद सरकारी गाड़ी से अपहरण करने जाएगा? झूठ की भी हद होती है। गुढ़ा ने 2008 में हमारी सरकार को चलाने में मदद की जब केवल 96 विधायक थे, तब 6 एमलए को मर्ज करवाकर सरकार बचाई। दूसरी बार 2018 में भी फिर विलय करके सरकार की मदद की। जो व्यक्ति खुद की मेहनत से जीत रहा है उसे कौन कमजोर करने का काम कर रहा है, यह सोचने वाली बात है।


 u7s9ph
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *