Rajasthan: Kota में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

Rajasthan: Kota में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा: कोटा के कुन्हारी इलाके में एक बहुमंजिली इमारत के दसवें तल से छलांग लगाकर 17 साल की एक नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि छात्रा बुधवार शाम करीब सात बजे इमारत की 10वीं मंजिल से कूद गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने छात्रा के खुदकुशी करने की पुष्टि की है। क्षेत्राधिकारी शंकर लाल ने बताया कि उसके कमरे से मिले डायरी के एक पन्ने में उसने माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए बस ‘गुडबाय’ लिखा है।

उन्होंने बताया कि छात्रा राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहतन गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा इस बहुमंजिले भवन के दूसरे तल पर अपने दो भाइयों एवं एक बहन के साथ रहती थी एवं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उसका शव बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा। उनके अनुसार उसके पिता बेंगलुरु में काम करते हैं जबकि मां गृहिणी है और बाड़मेर में रहती है।


 s0oxn1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *