तो इसलिए रिजवान ने कर दी थी अतुल की हत्या , कहानी पति पत्नी और वो की

तो इसलिए रिजवान ने कर दी थी अतुल की हत्या , कहानी पति पत्नी और वो की

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सप्ताह पूर्व सरसों के खेत में बेरहमी से हत्या करके फेंके गए शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी हत्या के आरोप में दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जिसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने दोस्त की गांजा पिला कर नशे में करने के बाद उसके सर को पत्थरों से कुचल कर हत्या करके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

हरदोई की सांडी कोतवाली पुलिस के कड़े पहरे में खड़े आरोपी का नाम रिजवान है जो सांडी कोतवाली के सखेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसको धोन्धी गांव के रहने वाले अतुल द्विवेदी की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल 1 फरवरी को सखेड़ा गांव में सरसों के खेत में अतुल द्विवेदी का शव बरामद हुआ था। शव के पास दो चिलम पड़ी हुई थी और सर पर किसी भारी चीज से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली की  मृतक रिजवान के साथ उसकी बाइक पर बैठकर गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रिजवान की तलाश शुरू की और उसे आज बरौलिया पुल के पास गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मृतक अतुल उसका दोस्त था और उसके घर आना-जाना था जहां पर उसके अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए। इसी अवैध संबंध होने का शक से रिजवान काफी आहत था। जिसके बाद उसने इसी बात से होकर अतुल को उसके घर से बाइक पर बैठा कर अपने गांव लाया  और बाईक को अपने घर पर खड़ी करके अतुल को नशा कराने के बहाने अपने खेत पर ले गया जहां उसे गांजा पिलाया और जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया तो उसे सरसों के खेत में अंदर ले जाकर उसके सिर पर पत्थर से तब तक प्रहार किए जब तक उसकी मौत नही हो गई। उसके बाद उसने मृतक की पैंट खींचकर उससे अपने हाथ पोंछने के बाद रक्त रंजित पत्थर और पैंट तो वहीं पास की झाड़ी में छुपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की हत्या में प्रयुक्त नुकीला रक्त रंजित पत्थर और मृतक की पेंट बरामद की है ।पुलिस अपने दोस्त के हत्या के आरोपी हत्यारे को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।



 2hyzlc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *