नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उदीयमान विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले आठवें टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में छा जाने को तैयार हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 10 फरवरी से हो रहा है. क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ में सबकी नजरें ऋचा घोष पर होंगी जो बड़े बड़े शॉट्स खेलने के लिए जानी जाती हैं. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन में करेगी.
19 वर्षीय ऋचा घोष बंगाल के सिलिगुड़ी जैसे छोटे शहर से आती हैं. बेहद कम समय में उन्होंने महिला क्रिकेट में प्रभाव छोड़ा है. वनडे में 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुकी इस उदीयमान विकेटकीपर का लक्ष्य फिनिशर बनना है. ऋचा पहले बता चुकी हैं कि उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया है. वह माही की तरह टीम में मैच फिनिशर की भूमिका निभाना चाहती हैं. धोनी को अपना आदर्श बताने वाली ऋचा अभी भी माही से मिलने का इंतजार कर रही हैं. उनका कहना है कि कई बार ऐसे मौके आए जब वह धोनी से मिल सकती थीं लेकिन समय के अभाव की वजह से ऐसा हो नहीं सका.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंदों पर बनाए 40 रन
17 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैचा खेल चुकीं ऋचा को यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा. ऋचा ने पिछले साल दिसंबर में भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी20 मैच में 19 गेंदों पर 210 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बना डाले थे. हालांकि उस मुकाबले में टीम इंडिया बेहद करीबी अंतर से हार गई लेकिन ऋचा ने इस मैच में जो जज्बा दिखाई उसकी जमकर सराहना हुई. आखिरी ओवरों में किस तरह चौकों और छक्कों की बरसात करनी है, इस कला में ऋचा पारंगत हैं.
ऋचा के नाम टी20 में 427 रन हैं
ऋचा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हाफ सेंचुरी की मदद से 311 रन बना चुकी हैं जबकि टी20 में उनके नाम 427 रन दर्ज है. ऋचा की हार्ड हिटिंग क्षमता को देखते हुए उनकी तुलना धोनी से की जा रही है. पिछले साल ऋचा ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 शिकार किए थे. तब वह पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही थीं. अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 5 या इससे ज्यादा शिकार के मामले में ऋचा दुनिया की पहली विकेटकीपर बनीं थीं.