PSL: बाबर आजम का दुश्‍मन बना कोच, पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने बदल ली टीम

PSL: बाबर आजम का दुश्‍मन बना कोच, पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने बदल ली टीम

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्‍मी (Peshawar Zalmi) ने पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) को टीम का बैटिंग कोच और मेंटॉर नियुक्‍त किया है. लीग में पहली बार पेशावर जाल्‍मी की अगुआई बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे. वह इससे पहले कराची किंग्‍स के कप्‍तान थे. कामरान और बाबर चचेरे भाई हैं. हालांकि, दोनों का रिश्‍ता मनमुटाव वाला माना जाता है. 13 फरवरी से शुरू हो रही पीएसएल में पेशावर की टीम का पहला मुकाबला कराची किंग्‍स से होना है.

पेशावर जाल्‍मी का कोच बनते ही कामरान अकमल पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम को बैटिंग प्रैक्टिस कराते नजर आए. कामरान अकमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बाबर आजम की गेम स्किल के लिए उनके मन में बहुत सम्‍मान है. वह हमारे ग्रेट बैटर में से एक है. कामरान अकमल ने कहा, पाकिस्‍तान टीम का सेलेक्‍टर और पेशावर जाल्‍मी का कोच होने के नाते मेरा काम बाबर आजम को कप्तान और बैटर के तौर पर खुद को बेहतर करने में मदद करना है. हालांकि, उनकी बैटिंग में कोई खामी नहीं है, जैसा कि हमने इतने सालों में देखा है.

कामरान अकमल से उनके छोटे भाई उमर अकमल के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा, उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. नेशनल टीम में जगह पाने के लिए उमर को फिटनेस भी साबित करनी होगी.

बाबर की कप्‍तानी पर उठाते रहे हैं सवाल

कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान किया. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने कामरान अकमल को जूनियर सेलेक्‍शन कमेटी का चीफ सेलेक्‍टर बनाया है .वहीं, हारून रशीद की अगुआई वाली सीनियर सेलेक्‍शन कमेटी में यासिर हमीद और मोहम्‍मद सामी के साथ कामरान अकमल भी शामिल हैं.

बाबर आजम की कप्‍तानी की कामरान सार्वजनिक रूप से आलोचना करते रहे हैं. टी20 वर्ल्‍ड 2022 के शुरुआती मैचों में पाकिस्‍तान के हारने के बाद कामरान ने कहा था, मैं बड़ा भाई होने के नाते कह रहा हूं कि बाबर को वर्ल्‍ड कप के बाद खुद कप्‍तानी छोड़ देनी चाहिए. इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद कामरान अकमल ने एक बार फ‍िर बाबर आजम पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, बाबर काफी लंबे समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं. आखिर कुछ तो परिपक्तवता दिखाएं. बेहतर फैसले लें. कम से कम मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएं. उनकी कप्तानी में कुछ भी पॉजिटिव नहीं है.


 mqcizz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *