IND vs AUS: अश्विन के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलना पड़ेगा चेस, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने किया रणनीति का खुलासा

IND vs AUS: अश्विन के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलना पड़ेगा चेस, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने किया रणनीति का खुलासा

नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलिया के इन फॉर्म बैटर मार्नस लैबुशन (Marnus Labuschagne) ने आर अश्विन (R Ashwin) को पाकिस्‍तान और श्रीलंका के स्पिनरों से बेहतर गेंदबाज बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. नागपुर में 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्‍ट मैच शुरू होने से पहले मार्नस लैबुशेन ने कहा कि वह भारत में टेस्‍ट मैच खेलने के लिए बेताब है. लैबुशेन का मानना है कि श्रीलंका में टेस्‍ट सीरीज खेलने का फायदा उन्‍हें मिल सकता है, क्‍योंकि भारत और वहां की पिचों में काफी समानता होती है.

क्रिकबज को दिए इंटरव्‍यू में मार्नस लैबुशेन ने कहा, सीरीज में सबसे बड़ा खतरा अश्विन होंगे. उनके तरकश में काफी तीर है. वेरिएशन है. मुझे लगता है कि आपके दिमाग में हमेशा यह होता है कि अश्विन पर अटैक कैसे करना है. मानर्स लैबुशेन ने कहा, अश्विन आपको कुछ एरिया से बाहर निकलकर खेलने पर मजबूर करते हैं. वह गेंदबाजी में मिक्सिंग करते रहते हैं. अश्विन इसलिए भी अलग हैं क्‍योंकि बाकी गेंदबाज अपनी बेस्‍ट बॉलिंग करना जारी रखते हैं.

‘नेगेटिव गेंदबाजी से भी नही चूकते’

मार्नस लैबुशेन के मुताबिक, अश्विन को खेलना चेस खेलने जैसा है. वह नेगेटिव गेंदबाजी से भी नहीं चूकते हैं. वह पहले बैटर को रन नहीं बनाते देते फ‍िर उसके आउटसाइड एज पर निशाना लगाते हैं. वह सामने वाले पर जमकर प्रेशर बनाते हैं. हालांकि, यह शानदार है.

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत-हार का दारोमदार एक हद तक मार्नस लैबुशेन पर टिका होगा. टॉप ऑर्डर का यह बैटर जबरदस्‍त फार्म में चल रहा है. बीती जुलाई में गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में मार्नस लैबुशेन ने शतक जड़ा था. बीते नवंबर-दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में इस बैटर ने 502 रन कूट‍ दिए. इसमें एक दोहरे समेत 3 शतक शामिल थे.


 n90a89
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *