मोटोरोला आज अपने नए स्मार्टफोन मोटो E13 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन होगा, जिसकी कीमत 7,000 रुपये से कम होने की उम्मीद की जा रही है. मोटोरोला ने इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जहां से फोन से जुड़ी कुछ डिटेल को देखा जा सकता है. Moto E13 एक ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो खासतौर पर एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए होगा, और इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम होगी.
डेबायन रॉय के गैजेट्सडेटा नाम के एक ट्विटर टिपर के मुताबिक, मोटो की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये से लेकर 6,999 रुपये तक हो सकती है. फोन में 4GB रैम और 64GB तक स्टोरेज शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा, मोटोरोला ने 2 जीबी रैम के साथ कई स्टोरेज ऑप्शन देने को लेकर कंफर्म किया है.
दोनों स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 प्रोसेसर शामिल होगा. इसके अलावा, Moto E13 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के एक्सटेंशन के साथ आएगा. कलर ऑप्शन के तौर पर ये फोन सफेद, नीला और काले कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.
कम दाम में मिलेगा LCD डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto E13 में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन है जो डॉल्बी Atmos ऑडियो को सपोर्ट करती है. डिवाइस के फ्रंट पैनल में वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच छुपा हुआ फ्रंट कैमरा है. बता दें कि ये फीचर मौजूदा समय में ज़्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन द्वारा प्रदान की जाती है.
Moto E13 में 8.5mm मोटाई का स्लीक डिज़ाइन होगा जो कम रेंज के फोन में मिलना काफी मुश्किल है. इसमें लंबे समय तक चलने वाली 5,000mAh की बैटरी का स्पोर्ट मिलेगा. डिवाइस एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) का इस्तेमाल करेगा, जो एंड्रॉयड 13 का लोवर वर्जन है.
कैमरा, बैटरा भी होगी दमदार
कैमरे के तौर पर फोन एक पावरफुल सेटअप प्रदान करता है, जिसमें पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का कैमरा और परफेक्ट सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. बाकी ज़रूरी फीचर्स की बात करें तो इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 10W चार्जर, IP52 वॉटर-रिपेलेंट डिज़ाइन और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल होंगे.