Madhya Pradesh: सिवनी जिले में ट्रक और कार की टक्कर, चार की मौत, दो घायल

Madhya Pradesh: सिवनी जिले में ट्रक और कार की टक्कर, चार की मौत, दो घायल

सिवनी: मध्य प्रदेश में सिवनी जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर लखनादौन बाईपास मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि मंगलवार शाम को जब ये सभी छह लोग नागपुर से कार से मध्य प्रदेश के सोहागपुर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनमें से एक दंपति सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए और उनका लखनादौन के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके अनुसार मृतकों की उम्र 19 से 42 साल की बीच थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *