सांप से 15 गुना ज्यादा जहरीला, संभोग के बाद पार्टनर को मार देती है मादा, लड़की ने क्यों पाला?

सांप से 15 गुना ज्यादा जहरीला, संभोग के बाद पार्टनर को मार देती है मादा, लड़की ने क्यों पाला?

कहा जाता है कि सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता. ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनियाभर में सांपों की कई ऐसी प्रजातियां हैं, जो पल-भर में किसी की भी जान ले लें. इनमें कोबरा से लेकर रसेल वाइपर तथा रैटलस्नेक भी शुमार हैं. इन तीनों को दुनिया में सबसे जहरीला और खतरनाक माना जाता है. लेकिन क्या आप किसी ऐसे छोटे-से जीव के बारे में जानते हैं, जो इन विषधर से भी ज्यादा खतरनाक है? आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. इतना ही नहीं, ये छोटा जीव पार्टनर से संभोग करने के बाद उसे मारकर खा जाती है. हाल ही में अमेरिका की रहने वाली एनिमल एक्सपर्ट रोजी मूरे (Rosie Moore) ने इस जीव को अपने घर में पाला है, जिसे लोग पागलपन करार दे रहे हैं.

अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली (Florida, US) रोजी को ग्लैम साइंटिस्ट (Glam scientist) भी कहा जाता है, जिनकी पहचान एक मॉडल के रुप में भी है. रोजी ने सांप से भी ज्यादा खतरनाक जिस नन्हें जीव को पाला है, उसे ब्लैक विडो (Black Widow) के नाम से जाना जाता है, जो एक काली मकड़ी की प्रजाति है. कहा जाता है कि ये मकड़ी इंसानों को काट दे तो उसे मरने से कोई नहीं बचा सकता, क्योंकि ये किसी भी जहरीले सांप से 10 से 15 गुना ज्यादा विषैली होती हैं. हालांकि, रोजी मूरे ऐसा नहीं मानतीं. शार्क, मगरमच्छ जैसे जानवरों के बीच बतौर साइंटिस्ट काम करने वाली रोजी का कहना है कि मैं चाहती थी कि एक ब्लैक विडो मकड़ी (Black Widow Spider) मुझे मिले. ऐसे में मैं जब छुट्टियों पर थी, तभी फ्लोरिडा में ये मकड़ी मेरे ऊपर चिपक गई और मैं इसे घर लेकर आ गई.

रोजी ने जैसे ही ब्लैक विडो की चर्चा अपने फैंस से की, लोग चौंक गए. हालांकि, रोजी ने अपने प्रशंसकों को ऐसे जीवों से दूर रहने की सलाह दी, लेकिन यह भी कहा कि इससे डरने की जरुरत नहीं. दरअसल, ब्लैक विडो को जब खुद के ऊपर खतरा महसूस होता है या फिर उसके बच्चों को कोई नुकसान पहुंचाने की सोचेगा, तभी ये मकड़ी इंसानों को काटेगी. रोजी ने इस ब्लैक विडो मकड़ी का नाम ओफेलिया (Ophelia) रखा है. रोजी बताती हैं, ‘ब्लैक विडो के बारे में लोगों के बीच काफी गलतफहमियां हैं. लोग सोचते हैं कि इसके काटने से मौत निश्चित है, लेकिन असल में ये मकड़ी जल्दी किसी को काटती नहीं है. हालांकि, खतरा महसूस होने पर बूढ़े और बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है.’

आधे इंच की होती हैं ब्लैक विडो स्पाइडर

रोजी ने बताया कि ब्लैक विडो ज्यादा से ज्यादा आधा इंच बड़ी हो सकती हैं. रैटलस्नेक से 15 गुना ज्यादा जहरीली होती हैं, लेकिन साइज की वजह से ये रैटलस्नेक जितनी खतरनाक नहीं होतीं. रोजी ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मॉडल होने के साथ-साथ मैं एक साइंटिस्ट भी हूं. ऐसे में मैं जब अपनी बातें कहती हूं तो लोग गंभीरता से सुनते हैं. हालांकि, जो लोग मेरे पहनावे को देखते हैं मेरे बारे में नहीं जानते, वे मुझे गंभीरता से नहीं लेते. लेकिन साइंस से जुड़े लोग मेरे मॉडल होने का सम्मान करते हैं.


 rk417d
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *