नई दिल्ली: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनकी नजर टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में पहुंचाने पर है. हालांकि, इस टेस्ट से पहले ही कोहली की कीमती चीज गायब हो गई है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. विराट कोहली अपनी कीमती चीज के गायब होने से दुखी हैं. कोहली के इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
विराट कोहली ने अपनी कीमती चीज के गायब होने को लेकर ट्वीट किया,”अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बड़ा कुछ भी नहीं है. क्या किसी के साथ ऐसा हुआ है? इस पर ट्विटर यूजर्स हैरानी जताते हुए कई सवाल पूछ रहे हैं. कोई इसे ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा बता रहा है. तो वहीं, जोमैटो ने इसपर चुटकी ली है. कंपनी ने विराट के ट्वीट पर रीट्वीट किया, “भाभी के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने में संकोच न करें, अगर इससे मदद मिलेगी.” हालांकि इसके बाद कंपनी को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि उस गरीब का फोन गुम हो गया और तुमको धंधे से मतलब है बस. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, तब क्या अगर भाभी स्वीगी यूज करती हों. वहीं, एक यूजर ने तो विराट और जोमैटो के बीच युजवेंद्र चहल को घसीट लिया और लिखा गोली बेटा मस्ती नहीं, अंकल का फोन वापस कर दो.
एक यूजर ने लिखा कि चलो अब खेल में मन लगेगा. यूजर ने पूछा कि अब कौन सा प्रचार कर रहे हैं?
विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. कोहली टी20 और वनडे में तो शतकों का सूखा खत्म कर चुके हैं. लेकिन टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकले काफी वक्त हो चुका है. उन्हें टेस्ट में शतक ठोके हुए 3 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. ऐसे में फैंस को यही आस होगी कि टेस्ट में विराट कोहली के शतकों का सूखा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरूर खत्म होगा.