नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है. सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश ने इस सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी कर दी है. डोडा ने भारतीय फैंस को खुश कर देने वाली भविष्यवाणी की है.
पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उम्मीदों को समझता हूं लेकिन यह कहना थोड़ा अजीब होगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत में टेस्ट मैच जीत जाएगा. उनके पास भारत के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का कोई मौका नहीं है. वह एक भी टेस्ट नहीं जीत सकेंगे. भारत इसे 3-0 या फिर 4-0 से इसे आसानी से जीत जाएगा.”
जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया को बताया था चैंपियन
महेला जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू के एक एपिसोड में कहा था कि भविष्यवाणी करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में आगे है. हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ले.
2004 से नहीं जीता है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम बार साल 2004 में यह ट्रॉफी अपने नाम कर पाई थी. उसके बाद से उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है. इस ट्रॉफी का आयोजन अब तक 15 बार हो चुका है. भारत में 8 और ऑस्ट्रेलिया में 7 बार आयोजन हुआ है. इस दौरान भारत ने 9 बार ट्रॉफी हासिल की है. शायद इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए डोडा ने यह भविष्यवाणी कर दी है.