नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने एरॉन फिंच (Aaron Finch) के संन्यास लेने के ऐलान के साथ ही जोरदार धमाका किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) की तरफ से खेलते हुए एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के गेंदबाजों की धज्जियां बिखेर दीं. मैथ्यू वेड ने महज 21 मिनट क्रीज पर रुककर अपने बल्ले से ऐसा तूफान उठाया कि राशिद खान जैसे स्पिनर भी उड़ गए.
साउथ अफ्रीका लीग में 6 फरवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केपटाउन के बीच मैच हुआ. जोबर्ग के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद मैथ्यू वेड पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए. वेड ने अगले चंद ओवरों में सारा दबाव एमआई केपटाउन के बॉलर्स पर शिफ्ट करते हुए उनके अरमानों में आग लगा दी. इस विकेटकीपर बैटर ने सिर्फ 18 गेंदों 222 की स्ट्राइक रेट 40 रन कूट दिए. इसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था.
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी. इस मैच में मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्के जड़ 41 रन बनाए थे. शाहीन अफरीदी की गेंदों की जिस तरह उन्होंने कुटाई की थी उसे लोग आज भी भूले नहीं हैं. एरोच फिंच के संन्यास लेने के बाद मैथ्यू ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.
जोबर्ग ने दर्ज की आसान जीत
मैच की बात करें तो मैथ्यू वेड और डु प्लॉय (81 रन, 48 गेंद ) की धमाकेदार पारियों की मदद से जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए. जवाब में एमआई केपटाउन की पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई. एमआई के 7 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. सिमंड्स और गेराल्ड ने 3-3 विकेट लिए. जोबर्ग सुपर किंग्स ने आसानी से 76 रन से मैच जीत लिया