नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले माहौल बिल्कुल गरम हो चुका है. दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं. सीरीज कौन जीतेगा इसको लेकर भविष्यवाणी भी की जा रही है. चोट से वापसी कर रहे धुरंधर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर को टीम इंडिया के इस स्टार के लिए खतरा बताया है.
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले काफी कुछ हो रहा है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चोटिल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर फिटनेस साबित की. टीम से साथ वो प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन क्या प्लेइंग इलेवन में वो होंगे यह सवाल बड़ा है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने तो आर अश्विन और कुलदीप यादव को प्रमुख स्पिनर के तौर पर मौका देने की बात कही है. जबकि जडेजा और अक्षर पटेल के बीच किसी एक को तीसरा स्पिनर बनाने का विकल्प दिया है.
रवींद्र जडेजा के लिए खतरा बना कौन?
टीवी चैनल से बात करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसे ही खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल. दोनों ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और नीचले क्रम में बल्लेबाजी करके उपयोगी पारी खेलते हैं. एक जैसी स्कील होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में दोनों में से कोई एक ही जगह बनाएगा.
कोच और कप्तान को लेना होगा अहम फैसला
पिछली कुछ सीरीज में जब रवींद्र जडेजा चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे तो अक्षर ने उनकी कमी को बिल्कुल भी नहीं खलने दिया. वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी टीम की जीत में योगदान दिया. कप्तान और कोच अगर मौजूदा फॉर्म पर जाते हैं तो अक्षर प्लेइंग इलेवन में फिट हो जाएंगे.