सर्दी का मौसम धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. गर्मी की आहट अब होने लगी है. गर्मी में ठंडा रहने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय तलाश करते हैं. कुछ लोग एसी लगाते, कुछ कूलर. लेकिन इसके साथ सभी घरों में सीलिंग फैन तो ज़रूर होते हैं. ठंड के मौसम में तो सीलिंग फैन नहीं चलाया गया तो ऐसे में कुछ पंखो का खराब होने की संभावना रहती है, और कई लोग अपने नए घर के लिए पंखा तलाश कर रहे होंगे.
आमतौर पर लोग स्टोर पर जाते हैं, और डिज़ाइन देख कर फैन खरीद लेते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि आपको सीलिंग फैन खरीदते समय ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए…
बजट: किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या गैजेट खरीदने के लिए बजट को देखना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि उसी के हिसाब से आप कोई भी सामान खरीद सकेंगे. अगर आपका बजट कम है तो आप ट्रेडिशनल सीलिंग फैन खरीद सकते है, जो कि बजट फ्रेंडली और बेसिक मॉडल के साथ आते हैं.
लोकेशन: सीलिंग फैन खरीदना उस कमरे के स्पेस और एरिया पर निर्भर करता है, जिस कमरे में आप पंखा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने हॉल या लिविंग रूम के लिए सीलिंग फैन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसा खरीदना चाहिए जो सभी जगहों को कवर करे.
लिविंग रूम एक ऐसा कमरा है जहां आप अपना ज़्यादातर समय टीवी देखने या दूसरी एक्टिविटी करने में बिताते हैं. आपको निश्चित रूप से कोई ऐसा पंखा खरीदना चाहिए जो कमरे के सभी कोनों में हवा का सर्कुलेट कर सके.
फैन साइज़- सीलिंग फैन कई अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध हैं और ये 14 इंच से लेकर 72 इंच चौड़े विभिन्न आकारों में उपलब्ध होते हैं. हालांकि, सही पंखा चुनना उस आकार पर निर्भर करता है जिसकी कैलकुलेशन वर्ग फुटेज और आपके कमरे की ऊंचाई पर की जा सकती है.
फैन एफिशिएंसी और एयरफ्लो: फैन एफिशिएंसी और एयरफ्लो सबसे ज़रूरी चीज है और मुख्य कारण है कि हम सीलिंग फैन में क्या देखते हैं. मोटर किसी भी सीलिंग फैन का दिल है, क्योंकि यह एयरफ्लो और एफिशिएंसी निर्धारित करता है. यही कारण है कि, हम ग्राहकों को डिजाइन के बजाय मोटर को ध्यान में रखने का सुझाव दिया जाता है.