सपा सासंद एसटी हसन और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी कार

सपा सासंद एसटी हसन और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी कार

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन की कार मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर तड़के करीब 4 बजे हुआ। दुर्घटना में सांसद और उनकी पत्नी व ड्राइवर को चोटें आई है। कार सवार सांसद के निजी सहायक को भी मामूली चोट आई है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सपा सांसद अपनी पत्नी के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर अक्षरधाम मंदिर के पास अचानक उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने से उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

प्राथमिक उपचार के बाद सांसद दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि हादसे में सांसद को मामूली चोट आई हैं। वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *