सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चकेरी के अहिरवां शिव शंकरपुरम की रहने वाली रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की पत्नी सरिता सिंह ने सपा विधायक पर साथियों संग मिलकर फैक्ट्री पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने ACP कैंट को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
एयरफोर्स कर्मी की जमीन पर कब्जा
सरिता सिंह ने बताया कि उनके पति एयरफोर्स में तैनात थे। कुछ साल पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई थी। डिप्टी पड़ाव रेलवे लाइन के पास उनकी पैतृक जमीन है। जिसमें 1477 गज में चूना फैक्ट्री (मिल) थी। जिस पर उनका कब्जा था। आरोप है कि वर्ष 2021 में सपा विधायक अपने पार्टनर अंकित जैन व साथियों संग मिलकर जबरन फैक्ट्री का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया।
पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
आरोप है कि विरोध पर पूरे परिवार को गायब कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से वह लगातार थाने से लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने एसीपी चकेरी अमरनाथ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बुधवार से जब्त होगी संपत्तियां
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सपा विधायक और उनके सहयोगियों की अब तक 27 संपत्तियां चिन्हित कर ली गई हैं। जिनकी कीमत 150 से 200 करोड़ से अधिक की आंकी गई हैं। ये संपत्तियां शहर के कोतवाली, ग्वालटोली, चमनगंज, जाजमऊ, चकेरी के अलावा आस पास के जिलों में भी हैं। बुधवार से गैंगस्टर एक्ट के तहत इन संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसका नोडल अधिकारी इंस्पेक्टर फीलखाना सुनील कुमार को बनाया गया है।