बरेली: जिसे गोद लिया, उसी ने मां का किया मर्डर

बरेली: जिसे गोद लिया, उसी ने मां का किया मर्डर

बरेली में 20 दिन बाद बुजुर्ग महिला की हत्या में पुलिस ने खुलासा कर दत्तक बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद बेटे ने हैरान कर देने वाली बात बताई। उसने कहा मां से बुलेट खरीदने के लिए रुपए मांग रहा था। मां ने मना कर दिया। गुस्से में आकर पास में रखे लोहे की रॉड से मां के सिर पर दो बार मार दिया। जिससे मौके पर ही मौत गई।

पुलिस को लगे की मां की गिरने से मौत हुई है। इसके लिए मुंह के बल लिटा दिया था। इसके बाद घर में रखे सामान को इधर-उधर फेंक कर बाहर चला गया। घटना 17 जनवरी की प्रेमनगर के कोहाड़ापीर की है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट करते हुए हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है।

अब आपको पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हैं...

साल 1987 में बेटे को लिया था गोद

शहर के प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर में बुजुर्ग महिला फरीदा (70 साल) अपने बेटे अफसय खान उर्फ लकी ( 35) के साथ रहती थीं। बेटे को साल 1987 में गोद लिया था। बुजुर्ग के पास दुकानों का किराया आने के साथ घर की भी संपत्ति थी।

बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि 17 जनवरी की शाम 5 बजे के समय मां के साथ चाय पीकर अपने किराए के घर लल्ला मार्केट चला गया था। मार्केट में मुझे कुछ काम था। जब कुछ देर बाद घर लौट कर मां को देखा तो मां खून से लथपथ किचन के बाहर आंगन में पड़ी थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत

आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बुजुर्ग के बेटे ने किसी से रंजिश की बात को लेकर इनकार किया। पूरे मामले में पुलिस बेटे से भी जानकारी करने में जुटी थी।

मगर,बेटा बार बार हत्या का शक किसी बाहरी पर जता रहा था। पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि सिर में चोट मारी गई है। जबकि शव मुंह के बल पड़ा था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में पीछे की तरफ खून निकला, जिससे सरिये या ठोस वस्तु के निशान बताए गये।

हर बार बोलता कि बाहरी है हत्यारा

जिसके बाद पुलिस ने महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मगर वह बार-बार पुलिस को गुमराह करता रहा। इससे पहले जब भी पुलिस घर जाकर जानकारी करती तो कहता कि कोई बाहरी हत्या करने वाला है। जिसने हो सकता है कि लालच में मेरी मां की हत्या कर दी हो, या फिर मां की आंगन में पक्के फर्श पर गिरने से मौत हुई है। इन्हीं सवालों में पुलिस बेटे पर ही हत्या का शक करने लगी। घटना के दिन शाम को घर से जाना और फिर सवा घंटे बाद लौटकर आना भी पुलिस के लिए एक सवाल बन गया था।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने घटना का खुलासा करते हुए बेटे का बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर अपनी मां से विवाद हुआ था। जिसमें बेटे ने मां के सिर में लोहे की रॉड से वार किए। उसके बाद बेटा घर से चला गया और सवा घंटे बाद घर पहुंचा। इस दौरान पड़ोसियों ने बताया कि मां खून से लथपथ मिली है।

20 बाद पुलिस ने केस वर्कआउट किया

हत्या के खुलासे के लिए डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने एसपी सिटी राहुल भाटी को लगाया। जिसमें सीओ प्रथम श्वेता यादव भी जांच पड़ताल कर केस वर्कआउट में लगी रहीं। पुलिस ने अफसय खान उर्फ लकी खान को अरेस्ट कर लिया।

आरोपी बेटे ने बताया कि कई दिन से मैं अपनी मां फरीदा से बुलट मोटर साइकिल खरीदने की मांग कर रहा था। लेकिन मेरी मां पैसे देने से मना कर रही थी। घटना के दिन भी बुलेट मोटर साइकिल खरीदने की बात को लेकर मां से विवाद हो गया था । इसी बात पर गुस्से में आकर उसने घर मे रखे लोहे की रॉड से मां के सिर पर हमला कर दिया। जिसमें मां की मौत हो गई।


 tbx5kc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *