यूपी में होने वाली जीआईएस और जी-20 में पुलिस के रंगरूट प्रदेश की इमेज को चमाकाएंगे। जहां वह कार्यक्रम स्थल पर इनर कार्डन में यूपी पुलिस के 500 स्मार्ट पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जो सुरक्षा पर पैनी नजर रखेंगे। वहीं जितने भी डेलिगेट्स आएंगे, उन्हें शहर में घुमाने के लिए इनकी एक टीम रहेगी। जो उन्हें लखनऊ से रूबरू कराएंगे। इन पुलिस कर्मियों के पास नेवी ब्लू ब्लेजर, सफेद शर्ट और ग्रे रंग की ट्राउजर में नजर आएंगे। कान में ब्लू टूथ और शार्ट वेपन होगा।
500 पुलिस कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के दौरान सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए है। इसमें शहर में आने वाले डेलिगेट्स की सुरक्षा और उनके प्रवास के दौरान शहर में आने-जाने और उनको गाइड करने की व्यवस्था भी शामिल है। जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को सम्मेलन के लिए विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण के साथ समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
लखनऊ के पांच जोन से 100-100 पुलिस कर्मियों का हुआ चयन
कमिश्नरेट के पांच जोन से 100-100 पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है। यह फुर्तीले, कम उम्र वाले महिला और पुरुष पुलिस कर्मी हैं। सिपाही, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस कर्मियों को इस टीम में रखा गया है।
विदेशी महमानों के चलते इनके चयन में इसका खास ध्यान रखा गया है कि वह अंग्रेजी और हिंदी का अच्छा ज्ञान हो। इन सबकी ड्यूटी कार्यक्रम स्थल से लेकर विदेशी मेहमानों के रुकने वाले स्थानों पर होगी। इसके लिए इन्हें शिष्टता, धैर्य और सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।