यूपी में रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा

यूपी में रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा

यूपी के लोगों के लिए बड़ी खबर है। परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से साधारण बस का किराया 1 रुपए 30 पैसे प्रति किमी के हिसाब से लगेगा।
इस हिसाब से लखनऊ से कानपुर तक की बात करें, तो 96 किलोमीटर सफर के 140 रुपए देने होंगे। इससे पहले 116 रुपए देने होते थे। अभी तक 1.05 पैसे प्रति किमी के हिसाब से यात्रियों से लिया जाता था। करीब 3 साल बाद बसों का किराया बढ़ा है। इसके अलावा लखनऊ में ऑटो का किराया भी बढ़ा दिया गया है।
आज रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें
नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। लगभग एक सप्‍ताह पहले राज्‍य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगी थी।
अब चार्ट के जरिए समझिए, किन बसों का कितना किराया बढ़ा..
बस किराया प्रति पैसा पहले किराया प्रति पैसा अब
सामान्य बस 1.05 रुपए 130
जनरथ 3*2 1.38 रुपए 1.63 रुपए
जनरथ 2*2 1.68 रुपए 1.93 रुपए
एसी स्लीपर 2.33 रुपए 2.58 रुपए
हाई एंड वॉल्वो व स्कैनिया 2.61 रुपए 2. 86 रुपए
तीन हाईवे पर प्राइवेट बसों के परमिट पर लगी रोक
इसके अलावा तीन हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और मेरठ हाईवे पर प्राइवेट बसों के परमिट पर रोक लगा दी गई है।
प्रतिदिन 17 लाख लोग बस से सफर करते हैं
परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों परिवहन मंत्री के साथ बैठक में इसको लेकर चर्चा हो चुकी हुई थी। परिवहन विभाग को पिछले एक साल में 210 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। अगर, रेट नहीं बढ़ाया, तो यह घाटा 250 करोड़ रुपए तक बढ़ जाता है। प्रतिदिन 17 लाख लोग बस में सफर करते है। रोडवेज के पास 11200 बसें हैं।
दस साल में ऐसे बढ़ीं किराये की दरें
11 जुलाई 2012 को प्रति किलोमीटर 70 पैसा रेट हुआ
2 फरवरी साल 2013 को 74 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
17 जुलाई 2013 को 78 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
11 फरवरी 2014 को 79 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
21 अगस्त 2018 को 81 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
18 जुलाई 2016 को 86 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
4 अक्टूबर 2017 को 95 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुअ
1 जनवरी साल 2020 को 105 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
6 जनवरी 2023 को 130 पैसा प्रति किलोमीटर रेट हुआ
लखनऊ में ऑटो का सफर हुआ महंगा: अब 10.24 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे
लखनऊ में ऑटो का किराया महंगा कर दिया गया है। प्रति किलोमीटर पर 3.85 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रति किलोमीटर के सफर में यात्रियों को 6.36 रुपए की जगह पर 10.24 रुपए का भुगतान करना होगा। करीब दो लाख यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। आरटीओ के इस फैसले के बाद अब चारबाग से हजरतगंज तक सफर करने वाले यात्रियों को 14 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।


 0m543g
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *