नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत बस होने ही वाली है. 9 फरवरी यानी इसी हफ्ते के गुरुवार को नागपुर में दोनों टीमों पहले टेस्ट मैच में दो-दो हाथ करने उतरेंगी. 4 मैचों की सीरीज के नतीजे पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के फाइनल का आस टिकी है. इस धमाकेदार सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसके नतीजे को लेकर भविष्वाणी की है.
Star Sports से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “जहां तक इस सीरीज के नतीजे की बात है तो मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां पर जीत हासिल करने का पूरा भरोसा रखते हुए ही उतरेगी. टीम इंडिया को सीरीज में कम से कम दो मैच के अंतर से जीतना चाहिए. आप घर पर खेल रहे हैं, आपके पास इसके लिए गेंदबाज मौजूद हैं. आपकी टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी मौजूद हैं. मेरा तो मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के उपर आपको पहले ही मुकाबले से दबाब बना कर रखना चाहिए.”
भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर दो बार टेस्ट सीरीज में हराया. 2018-19 के दौरे पर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करते हुए टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. इसके बाद पहला टेस्ट खेलकर वापस लौटे कोहली की जगह टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने टीम को 2020-21 में जीत दिलाई थी.
भारतीय टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो 4 मैचों की सीरीज में कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. सीरीज में तीन जीत का मतलब है कि भारतीय टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. बाकी टीमों को लेकर उनको चिंता करने की जरूरत नही. अगर भारत 2 मैच जीतता है जैसा कि रवि शास्त्री ने कहा तो श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम के प्रदर्शन पर सब कुछ निर्भर करेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव