Poco X5 Pro 5G को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले और 108MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. खास बात ये है कि ये एक मिड-रेंज फोन है. आइए जानते हैं इसकी बाकी डिटेल.
Poco X5 Pro 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक पोको के इस नए स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ICICI बैंक के ग्राहकों को इस पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Poco X5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में Adreno 642L GPU और 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है.
इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.
Poco X5 Pro 5G के इस नए स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. ये स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड MIUI 14 पर चलता है.