यूपी: कोरोना के 14 एक्टिव केस, 24 घंटे में नही मिला कोई नया संक्रमित, गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी: कोरोना के 14 एक्टिव केस, 24 घंटे में नही मिला कोई नया संक्रमित, गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14 हैं।

24 घंटे में कुल 22 हजार 601 सैंपल की जांच हुई हैं। एक दिन पहले यानी रविवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे। फिलहाल प्रदेशभर में 2 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं।

यहां हुई सबसे ज्यादा जांच

24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 11 हजार 112 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 4 हजार 763 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 234 सैंपल की जांच की गई हैं। सबसे ज्यादा जांच मैनपुरी में की गई हैं। यहां 24 घंटे में 1328 सैंपल जांचे गए हैं। वही गाजियाबाद में 1178 सैंपल की जांच हुई हैं।

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें गौतमबुद्ध नगर में हैं। यहां 3 सक्रिय मरीज हैं। वही महाराजगंज में 2 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा अमरोहा, बलरामपुर,बिजनौर, जालौन, लखनऊ,मिर्जापुर, रायबरेली, संभल, वाराणसी में 1-1 एक्टिव केस हैं।

बदलते मौसम में रहे सतर्क, मत भूले कोरोना प्रोटोकॉल

लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि तापमान बढ़ रहा हैं और ठंड में कमी आने के बाद फिलहाल यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद सीमित हैं पर सतर्कता बरतने में लापरवाही ठीक नही हैं। जिन मरीजों को पहले से ही गंभीर रोग हैं उन्हें भी ज्यादा एहतियात बरतना होगा। सबसे ज्यादा ऐहतियात बच्चों को बरतने की जरूरत हैं। भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने के अलावा मास्क के प्रयोग से संक्रमण से बचा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *