लखनऊ में पुलिस अधिकारी बन युवती से 99 हजार की ठगी, FIR

लखनऊ में पुलिस अधिकारी बन युवती से 99 हजार की ठगी, FIR

लखनऊ में एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवती को ड्रग्स खरीदने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। ठग ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर युवती से 99 हजार रुपए वसूल लिए। युवती ने ठग की लगातार डिमांड बढ़ती देख और रुपए देने से मना कर दिया। ठग के धमकाने पर कृष्णा नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस बंद करने के नाम पर लगातार मांग रहा था पैसा

कृष्णानगर सेक्टर- डी एलडीए कॉलोनी की रहने वाली ममता केसवानी के मुताबिक, बुधवार को उनके बेटी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। जाल साज ने अपना परिचय पुलिस अधिकारी के रूप में देते हुए कहा कि ड्रग्स सप्लाई में आपकी आईडी कार्ड का प्रयोग किया गया है। मामले में FIR दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही थाने पहुंच नहीं तो पुलिस घर पहुंच तुमको गिरफ्तार कर लेगी। यह सुनते ही बेटी डर गई।

इसके बाद केस बंद करने के नाम पर पैसे की मांग करने लगा और बेटी से दो बार में 99 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम की मदद से फोन करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।


 roay5c
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *