नाना पटोले: पीएम मोदी के आशीर्वाद से ही एलआईसी और एसबीआई में जनता के पैसे डूबने का भारी डर

नाना पटोले: पीएम मोदी के आशीर्वाद से ही एलआईसी और एसबीआई में जनता के पैसे डूबने का भारी डर

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 70 साल में कमाई गई संपत्ति उद्योगपति मित्र अडानी को देने का फैसला किया हैइतने हीं नहीं, प्रधानमंत्री ने एसबीआई और एलआईसी के हजारों करोड़ रुपए भी अडानी को दे दिए, जो देश की जनता ने मेहनत से कमाए हैं ।  अब डर है कि अडानी के घोटले की वजह से आम जनता के  हजारों करोड़ रुपए डूब जाएंगे। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार खामोश है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी है कि अडानी समूह में कुप्रबंधन की जांच और जनता के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी सोमवार, 6 फरवरी को राज्य में एसबीआई और एलआईसी के सभी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। 

इस संबंध में आगे बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच घनिष्ठ संबंध जगजाहिर है। इसी रिश्ते की वजह से पीएम मोदी ने बिना सोचे – समझे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों  में जमा जनता की गाढ़ी कमाई अडानी के औद्योगिक समूह में लगा दी है।  एयरपोर्ट, रेलवे, बिजली सेवा, सड़क, बंदरगाह समेत देश के तमाम अहम सरकारी उद्योग अडानी को दे दिए गए हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने भी जनता का पैसा अडानी की जेब में डाल दिया है। नाना पटोले ने कहा कि अडानी के कुप्रबंधन का बुलबुला अब फूट चुका है और लाखों करोड़ रुपए  डूब चुके हैं।  यह पैसा आम जनता का है, और इसकी सुरक्षा बेहद जरुरी है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और संवेदनहीनता की निशानी है कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा मोदी सरकार के प्रमुख मंत्री  खामोश हैं।

नाना पटोले ने साफ़ किया कि कांग्रेस पार्टी किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है लेकिन सारे नियम कानूनों को तोड़कर किसी उद्योगपति के लिए मैदान खोलना देश के हित में नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार अडानी समूह के कारोबार को लेकर खतरे से अवगत कराया था। एक महीने पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी का बुलबुला फूटेगा लेकिन मोदी सरकार नहीं जागी और अब घोटाला सामने आया है । पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दल इस घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर रही है लेकिन लेकिन मोदी सरकार न तो जांच करा  रही है और न ही कोई जवाब दे रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ आम जनता का पैसा सुरक्षित रहे, इसके लिए कांग्रेस, संसद में आवाज उठाने के अलावा सड़कों पर आन्दोलन भी कर रही है। इसके तहत 6  फरवरी, सोमवार को प्रदेश में एलआईसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी कार्यालयों के सामने आंदोलन किया जाएगा। नाना पटोले ने कहा कि इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ  नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद, विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे ।


 6m0c1m
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *