मेरी शिक्षा , मेरा अधिकार , मेरी गति , मेरे द्वार । कुछ इसी तरह के विजन के साथ शनिवार को हरदोई जिले में अपनी तरह की प्रदेश की पहली अत्याधुनिक एडुकेशन बस को यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई जो जिले के दुरूह ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर बच्चों से लेकर बड़ों तक को तकनीकी शिक्षा में दक्ष करेगी ।
ये बस Huawei और NIIT फाउंडेशन के सौजन्य से जिला प्रशासन की देखरेख के हवाले की गई है । Mashmari EdTech के संस्थापक निदेशक शरद अरोड़ा और NIIT फाउंडेशन के सीनियर जनरल मैनेजर पूर्णेन्दु होता ने बताया कि ये बस सोलर पावर और 5 G इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस होगी , इस बस में 16 कम्प्यूटर हैं और पिछले हिस्से पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी है जिससे अधिक से अधिक लोग कम्प्यूटर एजुकेशन , फाइनेंस एजुकेशन आदि विद्याओं का लाभ उठा पाएंगे। ये बस जिला विद्यालय निरीक्षक की देख रेख में जिले के उन दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी जहां विद्युत और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कतें होंगी , जहां के बच्चे और बड़े तकनीकी शिक्षा से मरहूम हो रहे होंगे ।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने ये बस जिलेवासियों को समर्पित करते हुए खुशी व्यक्त की और पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया , डिजिटल शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने की ओर उठता कदम बताया ।

 
	
	


 Excellent Sharad
 Excellent Sharad