उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वैवाहिक समारोह के बाद वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्नातक चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि उनको बेईमानी से जीत की बधाई,यही काम जिला पंचायत के चुनाव में भी हुआ था।उन्होंने मायावती के ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत होशियार पार्टी है जो बीजेपी खुद नहीं बोलती वह दूसरे दलों से बुलवाती है।अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव पर भी तंज कसा कहा कि वह बाबा नहीं व्यापारी है और उनका व्यापार अच्छा चलेगा।वहीं उन्होंने अडानी का नाम लिए बगैर कहा कि एक व्यापारी जिसे हम सोच रहे थे कि वह नंबर एक भी आ जाएगा,वह धड़ाम से नीचे आ गया,लोगों का डूब गया,उन्होंने कहा बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरपालपुर के बैठापुर गांव में वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।इस मौके पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि--
सवाल -- मायावती का ट्वीट आया है कि श्री रामचरित मानस मनुस्मृति आदि ग्रन्थ नही वल्कि भारतीय संविधान है जिसे बाबा साहाब भीमराव अम्बेडकर ने शूद्रों की नही वल्कि एस.टी.एंव ओ.बी.सी. संज्ञा दी है, इन्हे शुद्र कहकर सपा इनका अपमान कर रही है संविधान की अवहेलना न करे साथ ही 1995 की जिक्र किय है कि लखनऊ स्टेट गैस्ट हाउस में जो घटना हुई थी उसमें सपा अपने गिरेबान में झांक कर देखे, जब एक दलित की बेटी पर सपा सरकार में जान लेवा हमला कराया था।
जबाब --- अखिलेश यादव ने कहा कि हे मेरे पत्रकार साथी बीजेपी की होशियार यहां भी नही समझ पाये आप बीजेपी होशियार पार्टी है खुद जो जवाब नही देना चाहती है, कभी-कभी दूसरे दलों को आगे कर देती है जहां तक सबाल है संविधान का है हमने भी 26 तारीख का स्टेटमेंट देखा कि गणतन्त्र दिवस के दिवस का दिन हम सब समाजवादियों के लिये सबसे बड़ा धर्म कोई है, तो हमारा संविधान है। हम इस लोकतंत्र की पूजा कहते है। संविधान जो हमें अधिकार देता है अधिकार छीने जा रहे है। संविधान में कहा गया है कि भेदभाव करे। संविधान में कहां कहा गया है कि धर्म को ऊंचा नीचा दिखाएं
डा0 भीम राव अम्बेडकर जी ने डा0 राम मनोहर लोहिया ने जो आंदोलन चलाया, जो लडाई लडी, क्या उसके तहत हमे अधिकार मिल रहे है। बीजेपी वही अधिकार छीन रही है और लोगों को अपमानित कर रही है यह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कई दल समय-समय पर बाहर निकल कर आते है
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जब बाबा रामदेव के बयान पर सवाल --
सवाल --- आजकल बाबाओं का बडा स्कोप चल रहा है आज बाबा रामदेव का राजस्थान से बयान आया कि उन्होने कहा कि इस्लाम धर्म का मतलब है सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी। मुसलमानो के लिये नमाज पढने के बाद कुछ भी करो सब कुछ जायज है । हिन्दुओं की लडकी उठा लो चाहे आतंकवादी बन जाओ।
उत्तर ---- अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी के कई रूप के कई तरह के लोग है जो सहयोग देते है साथ देते है। जब बजट देश का पास हुआ है। आप बताओ किसके चेहरे पर खुशी है। क्या बजट को समझ पाये है लोग यह हर चीज जो हमे सहूलियत दे सकती है। सब पर किस तरह से कब्जा हो रहा है। चरम सीमा पर मंहगाई, चरम सीमा पर बेरोजगारी। न मंहगाई कम करने के लिये, न बेरोजगारी कम करने के लिये कोई फैंसला लिया गया, जो सड़के बन रही है। हमको चिंता करनी चाहिये। गंगा एक्सप्रेस-वे बन पायेगा भी। आपके जिले से निकल कर जा रहा है। सोंचो ठेका किसके पास था और देखिये बाबा रामदेव के लिये चिंता इस लिये मत करिये वह अपने नही सिखा रहे है, व्यापार कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि वह पूरे प्रदेश में अच्छा तेल घी, बिस्कुट, पाउडर नमकीन अच्छा बेंचे।
सपा सुप्रीमो से जब एमएलसी चुनाव को लेकर सवाल किया गया --
सवाल --- आज नतीजे आ गये है भाजपा ने 05 सीटे जीती है योगी जी ने कहा है कि डबल इन्जन की सरकार और नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं इस पर क्या प्रतिक्रिया है
जबाब -----अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेईमानी करके और एक दूसरे को बधाई देती है। यह कोई पहला चुनाव, उ0प्र0 नही देख रहा है। इससे पहले भी चुनाव आपने देखे होगे। जिसमें जिला पंचायत का आपने देखा कैसे भागते रहे जिला पंचायत चुनाव सदस्य उनकी कीमत लगाती रही। ब्लाक प्रमुखी का चुनाव देखा जहा पर्चे तक भी नही भरने दिये। बगल का जिला लखीमपुर जहां महिलाओं के साथ क्या व्यवहार हुआ था। उसके बाद एम.एल.सी. का चुनाव हुआ उसमें भी आपने देखा कि जिलाधिकारी और कप्तान दोनो मिलकर चुनाव लड़ा रहे है और पूरा प्रशासन लगा रहा, और क्या उम्मीद करते हो आप उ0प्र0 से क्या इस तरह चुनाव फेयर हो पायेंगे। हालांकि चुनाव जो हुए है और जो चुनाव का परिणाम आया है उसमे मुझे कुछ नही कहना। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उसके काम करने का तारिका यह ही है, कि जो मतदान अपनी इच्छा से देना चाहेगा वह भी नही डाल पायेगा।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अडानी का बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा ----
एक कम्पनी जो दावा करती थी अभी कुछ दिन पहले तक कि (70 हाजार) करोड़ का इन्वेस्टमेंन्ट करेगे और आज जिन्होने ये चीजे जानी होंगी, जो मालिक दुनिया के नम्बर 02 पर था। हम आप सब उम्मीद लगाये थे, कि वह हो सकता है, कि वह 2024 तक नम्बर 01 पर पहुंच जाये। आज सोचों कि वह टॉप 20 की सूची से भी वाहर हो गया है। सवाल वैल्यूशन का नही है कि वैल्यूशन कहां से कहां हो गयी किस कम्पनी की वैल्यू ने कहा से कहां आ गयी कहां पहुच गये हम जिन लोगों ने पैसा लगाया था। उनके पैसे का नुकसान कितना हुआ होगा। एक व्यक्ति कम्पनी 20 से बाहर हो गयी सूची में लेकिन जिन्होने पैसा लगाया होगा और जो लोग यह दाबा करते थे कि दुनिया में अर्थव्यवस्था को जाने कहां ले जा रहे है। हमारा किसान अगर मेहनत न करे तो हमारी यह अर्थव्यवस्था खोखली है। और इतने बड़े व्यक्ति का नीचे आ जाना यह दर्शाता है कि भाजपा कितना जनता को धोखे में रखती है। नोटबन्दी को आपने देखा धोखा था, जीएसटी धोखा, आज ही कीमत दूध की बढ़ी है और यहां तो ग्रामीण क्षेत्र है जहां शायद दूध की कीमत वह नही है, जो बाजार में है। अगर अमूल रूपया बढ़ा दे और 70 रूपये तक ले जा रहा है, तो सोंचिये मंहगाई कहां है। यही लोग रिफाईंड बचते रहे थे। जानबूझकर सरसो का तेल महंगा हो जायेगा और रिफाइंड सस्ता बिकने लगेगा। आपको याद होगा कि रिफाइंड का कौन मालिक है। गेंहू पर हालंकि जो किसान को मुनाफा मिलना चाहिए था नहीं मिला। वर्ष-2022 तक दोगुनी होनी थी, लेकिन आटा किस कीमत तक पहुंच गया है, गैस किस कीमत पर है। महंगाई चरम पर है। यह बड़ा सवाल है। इन सवालों पर चिंता करनी चाहिये। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है।
सपा सुप्रीमो से एक चैनल पर योगी जी के बयां पर सवाल किया गया --
सवाल ---योगी जी ने कहा अखिलेश सिर्फ परिवार की बात करते है और जो कुछ लूटा है सब परिवार को दिया है-
उत्तर ---अखिलेश यादव ने कहा कि यह योगी जी ने कब कह दिया। अगर योगी के मुह से यह बात निकल रही है तो क्यो मुख्यमंत्री बने बैठे है तो हटो उस कुर्सी से।
सवाल ---जब उनसे पूंछा गया मुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि अतीक अंसारी जैसे लोगो को पार्टी में जगह दी गयी-
जबाब ----अखिलेश ने कहा कि आप याद कीजिये मुख्यमंत्री वह है जिन्होने अपने खुद के केस वापस लिये, डिप्टी सीएम के केस वापस लिये। इन पर क्या मुकदमा था। डिप्टी सीएम पर क्या मुकदमा था तो ऐसे मुख्यमंत्री को दूसरों के बारे में कहने का अधिकार नही है। कानून है संविधान है और मुझे उम्मीद है कि कानून से उन्हे न्याय मिलेगा।
सवाल ----कि बुलडोजर बाबा कहलाये जाने पर परहेज नही करते है, मैं एक योगी हूं। बुलडोजर चलाते समय भी कानून का पालन करूंगा
जबाव ----मैं तो बधाई देता हूं कि उन्हे अभी अमेठी के बाजार में उन्होने चलाया मैं बधाई देता हूं। इसी तरह बाजार में अगर चलायेंगे तो सड़के चौड़ी हो जायेंगी।
सवाल ---मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का मूलधन सनातन है। सनातन में सभी धर्मो का सहयोग किया गया है, पहली मस्जिद हिन्दू राजा ने बनवायी थी। मुसलमानों पर संकट आये तो हिन्दुओं ने बचाया
जबाब -----हम कहां कहते है कि अयोध्या में जो हनुमान गढ़ी है उसके लिये नवाबों ने जमीन दी थी। तो हमारी यह मिली जुली संस्कृति है। हमारी जो एक दूसरे का सहयोग करने की संस्कृति है। हमारा भारत तभी अच्छा लगता है। जब गुलदस्ता की तरह हो । जिसमें हर तरह के फूल शामिल हों। यह तो समाजवादियों की बाते करने लगे। लगता है कुर्सी से हटने वाले नही है।
सवाल ---आज सिक्ख समुदाय के लोग समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर वहां श्रीराम चरित मानस भेंट करने गये थे
जबाब ---जवाब में कहा कि मुझे उम्मीद है कि सिक्ख समुदाय के लोग थार में बैठकर लखीमपुर में भी जायेंगे और बीजेपी के इशारे पर अपना काम करें। बीजेपी के कार्यालय में थार लेकर पहुंचे और जो आईपीसी की किताब है उसको लेकर जाये कि उसके तहत कार्यवाही हुयी है, बीजेपी के लोगो पर।