नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम 9 फरवरी को पहला टेस्ट नागपुर में खेलेगी, जिसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले नागपुर में जमकर प्रैक्टिस करती हुए नजर आ रही है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई फोटो में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल समेत अन्य कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. विराट कोहली अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. वही रवींद्र जडेजा लंबे समय के बाद वापसी कर अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे. सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. शुभमन गिल, केएस भरत, ईशान किशन और अन्य युवा खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.
ये हैं दोनों टीमों का स्क्वॉड:
पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।