नई दिल्ली: भारत में इस साल टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद धर्मशाला (1 मार्च से) और अहमदाबाद (9 मार्च से) में मैच होंगे. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस भी गवाह बन सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2022-23 के चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान मौजूद होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि अगर पीएम मोदी अहमदाबाद में मैच देखने आते हैं, तो इस स्टेडियम में यह इनका पहला मैच होगा.
टीम इंडिया 2016-17 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रख रही है. भारत ने लगातार पिछली तीन सीरीज में जीत हासिल की है. इस टेस्ट सीरीज का हर सीजन रोमांचक और विवादास्पद भी रहा है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब नागपुर में पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनका इरादा बदला लेने का होगा.
वहीं, दूसरी तरफ भारत ने भी हाल ही में बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना उतरने वाला है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं और पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं और पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
हालांकि, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फॉर्म में लौट आए हैं और उनकी नजरें इस टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्म करने पर होंगी. भारत के पूर्व कप्तान अब 20 टेस्ट बिना शतक बनाए ही खेल चुके हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शतक जड़कर अपने इस खराब पैच को खत्म करने की कोशिश करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावशाली सीरीज जीत दर्ज की है.