क्या WhatsApp को हैक किया जा सकता है? जानें सच

क्या WhatsApp को हैक किया जा सकता है? जानें  सच

WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिशियल दोनों ही कामों के लिए दुनियाभर में किया जाता है. लेकिन, फिलहाल हम यहां आपको ये बताने जा रहे हैं कि क्या WhatsApp को हैक किया जा सकता है? साथ ही यहां हम आपको ये भी बताएंगे कि आपको किस तरह कि सावधानियां रखनीं हैं.

अगर आपके जहन ये सवाल है कि क्या WhatsApp को हैक किया जा सकता है. तो इसका जवाब है हां. लेकिन, इससे पहले ये बात जरूर जान लें कि ऐसा करना आसान नहीं है और ऐसा करना गैरकानूनी भी है.

WhatsApp को हैक करने का कोई सीधा तरीका नहीं होता. यानी आप ये नहीं कह सकते कि मुझे फलां व्यक्ति का वॉट्सऐप हैक करना है और ये ऐसा तुंरत हो जाए. लेकिन, ऐसा रिमोट कोड एग्जीक्यूशन, सोशल इंजीनियर्स अटैक्स, मीडिया फाइल जैकिंग, थर्ड पार्टी ऐप्स, चैट एक्सपोर्टिंग और वॉट्सऐप वेब के जरिए संभव है और इससे पहले भी हुआ है.

इतना ही नहीं कुछ समय पहले NSO ग्रुप के Pegasus स्पाइवेयर ने भी वॉट्सऐप को अपना निशाना बनाया था. इसके लिए बाद में सिक्योरिटी पैच भी जारी किया गया था. यानी स्पाइवेयर, मैलवेयर और ऐसे कई तरीके से वॉट्सऐप को हैक किया जा सकता है. साथ ही आपका कोई जानने वाला ही आपके फोन से सिक्योरिटी OTP लेकर या चैट एक्सपोर्ट कर आपके वॉट्सऐप का डेटा एक्सेस कर सकता है.

मेटा वॉट्सऐप को लेकर दावा करता है कि इसके चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन, साल 2018 में Gregorio Zanon एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ये भी दावा किया था कि एंन्क्रिप्शन के बाद भी डेटा प्राइवेट नहीं होते. डेवलपर ने कहा था कि iOS 8 और इससे ऊपर के OS शेयर्ड कंटेनर में ऐप्स फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं.

फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों ही डिवाइस में एक ही शेयर्ड कंटेनर यूज करते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं है कि ओरिजिनेटेड डिवाइस से डेटा एन्क्रिप्ट हो और ऐसे में फेसबुक भी डेटा को एक्सेस कर सकता है. हालांकि, इसका कोई सुबुत नहीं है कि फेसबुक ने वॉट्सऐप डेटा को एक्सेस करने के लिए शेयर्ड कंटेनर का यूज किया हो.

ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ बेसिक चीजें जो अपनी तरफ से कर सकते हैं. वो ये है कि आप अपना फोन लॉक रखें. अपना कहीं भी खुला छोड़ कर ना जाएं. अननोन लोगों को अपना फोन ना दें. इसी तरह 2 स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कर रखें.


 kwtz74
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *