Arunachal Pradesh: आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने परीक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला टाला

Arunachal Pradesh: आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने परीक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला टाला

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा शनिवार को एक बैठक बुलाने का आश्वासन देने के बाद परीक्षा बहिष्कार के अपने आह्वान को फिलहाल टाल दिया है। अरुणाचल प्रदेश शिक्षक संघ (एटीए) के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने काफी वक्त से लंबित अपनी मांगों को पूरा नहीं किए जाने से नाराज होकर राज्य बोर्ड की आगामी परीक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं का भी बहिष्कार करेंगे।

एटीए के महासचिव जुम्मर केना ने कहा, ‘‘ वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों ने हमें बृहस्पतिवार को बुलाया और आश्वासन दिया कि वह चार फरवरी को शिक्षा मंत्री तबा तेदिर के साथ बैठक करवाएंगे, जो अभी शहर में नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने परीक्षाओं का बहिष्कार करने का अपना फैसला फिलहाल एक दिन के लिए टालने का निर्णय किया है। प्रस्तावित बैठक में मसले का हल नहीं निकला तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।’’

शिक्षकों ने 16 फरवरी तक चलने वाली राज्य बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन आज अपनी-अपनी ‘निरीक्षण ड्यूटी’ दी। एटीए स्कूल शिक्षकों के उपार्जित अवकाश 10 दिन से बढ़ाकर 20 दिन करने या उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 62 करने और स्कूलों तथा शिक्षकों के क्वार्टर के नवीनीकरण की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *