Akhilesh Yadav के काफ‍िला में चार गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग जख्मी

Akhilesh Yadav के काफ‍िला में चार गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग जख्मी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के काफिले के कई वाहन आपस में टकरा गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा प्रमुख कथित तौर पर अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ गए हैं। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक मांगलिक समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक अचानक सड़क के सामने कुछ आ गया। इससे एक वाहन ने ब्रेक लगाया और दूसरा वाहन आपस में टकरा गया। हालांकि इस हादसे में अखिलेश की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उनके पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए थे।

इससे काफिले में चल रहे आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव के काफिले का पीछा कर रहे उनके समर्थकों के वाहन आपस में टकरा गए. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे मल्लावां में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव के लिए रवाना हो गये। माधौगंज प्रखंड के फरहतनगर क्रासिंग मोड़ के पास काफिले में दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन मोड़ के पास अचानक पीछे से आपस में टकरा गये।

आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

हादसे में करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर एंबुलेंस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सपा अध्यक्ष को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया जा रहा है

Leave a Reply

Required fields are marked *