डिंपल यादव ने बजट को बताया निराशजनक , मंत्री रजनी तिवारी का पलटवार उन्होंने लोगों को लूटा , महिलाओं को ठगा

डिंपल यादव ने बजट को बताया निराशजनक , मंत्री रजनी तिवारी का पलटवार उन्होंने लोगों को लूटा , महिलाओं को ठगा



मोदी सरकार के 2.0 का बजट आज सदन में पेश किया गया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस तरह का जनता ने बजट सोचा था ठीक उस तरह का केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं का खास खयाल रखा गया। जो भी अपेक्षा हम लोगों ने रखी थी बजट से उस अपेक्षा पर सरकार खरी उतरी है उन्होंने कहा महिलाएं हो किसान हो या युवा जिसने जो भी अपेक्षा रखी थी सरकार ने उसकी अपेक्षा का ख्याल रखा है। यह बजट सभी के लिए है और सभी को ध्यान में रखते हुए यह बजट लाया गया है।

वही समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव के बजट पर उठाए गए सवाल को लेकर मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि डिंपल जी क्या कहती हैं हमें उस पर नहीं जाना देश की जनता क्या कहती है देश की महिलाएं क्या कहती हैं, किसानों की क्या आवश्यकता है, उसको लेकर हम बजट लेकर आते हैं। मंत्री रजनी तिवारी ने तल्ख़ लहजे में कहा कि उन्होंने अपने समय में क्या किया उन्होंने सिर्फ गरीबों को लूटने का काम किया महिलाओं को ठगने का काम किया किसी के हित में कभी कुछ नहीं किया इसीलिए वह जानती नहीं है कि महिलाओं की क्या अपेक्षा है किसानों की क्या जरूरत है आज वही बजट आया है जिसकी लोगों को जरूरत थी।


 c6xmxz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *