आलिया भट्ट ने पठान की ब्लॉकबस्टर कमाई पर रिएक्शन दिया है। आलिया से जब पूछा गया कि पठान ने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इसपर रिएक्ट करते हुए आलिया का कहना है फिल्म इंडस्ट्री से होने के नाते उन्हें इस बात की खुशी है कि पठान सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है।
वहीं अनुराग कश्यप का कहना है कि पठान एक फिल्म नहीं बल्कि क्रांति है, उन्होंने कहा है कि फिल्में तो हमेशा से आती रहती है लेकिन पठान थिएटर्स में क्रांति कर रही है। अनुराग ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख को पहले कभी किसी फिल्म में इतना एक्शन करते हुए नहीं देखा।
पठान के लिए हम सभी को ताली बजानी चाहिए- आलिया
आलिया भट्ट हाल ही में एक इंवेंट में पहुंचीं थीं। इस दौरान मीडिया ने उनसे पठान की जबरदस्त कमाई पर सवाल किया। इसके जवाब में आलिया ने कहा, एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें बहुत खुशी है कि पठान बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हु्ई है, और हो सकता है कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म भी बन जाए।
हम सभी को इसके लिए एक बार ताली जरूर बजानी चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि फिल्म ऐसे ही कमाई करती रहे।
पठान ने ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र ने 425 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में करीब 300 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
इस हिसाब से पठान ने 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिकॉर्ड को सिर्फ 6 दिनों में ध्वस्त कर दिया है।
पठान फिल्म नहीं एक क्रांति है
डायरेक्टर अनुराग कश्यप से जब पठान की सक्सेस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि पठान सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक क्रांति है। उन्होंने कहा, फिल्में तो हमेशा से आती रही हैं लेकिन आज क्रांति हो रही है। पठान थिएटर्स में क्रांति लेकर आई है।
अनुराग ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा, शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर पहले कभी नहीं लगा । हम फिल्म देखने गए थे और दिल खुश हो गया। मुझे नहीं लगता कि शाहरुख ने इससे पहले किसी भी फिल्म में इतना एक्शन किया है।
सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है पठान
पठान हर कमाई के नए क्रीतिमान स्थापित कर रही है। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है। सबसे कम समय में 300 करोड़ से क्लब में शामिल होने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
इसने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली 2 ने 10 दिन और केजीएफ 2 ने 11हवें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।