करीना कपूर के घर में हुई अमृता की बर्थडे पार्टी

करीना कपूर के घर में हुई अमृता की बर्थडे पार्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने मंगलवार यानी 31 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर अमृता की बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने घर पर शानदार बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें करीना कपूर के घर से अमृता और फरहान अख्तर जैकेट से दोनों का चेहरा छिपाए हुए बाहर निकलते दिखाई दिए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लोग अपना चेहरा क्यों छिपा रहे? तो वही दूसरे ने लिखा, शायद बहुत बुरा चेहरा होगा। ऐसे ही कई लोगो ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है।

करीना ने शेयर की बर्थडे पार्टी की फोटो

अमृता अरोड़ा के बर्थडे पर करीना कपूर ने अपनी पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहना हुआ है ,जबकि अमृता ने भी ब्लैक कलर का एक आउटफिट कैरी किया हुआ है। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा भी स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं।

Leave a Reply

Required fields are marked *