नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर के सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीगों में से एक है. दुनिया भर के हर क्रिकेटर इस लीग में खेलने की उम्मीद जरूर करता है. पिछले 15 सालों में इस लीग ने कई क्रिकेटर का सपना पूरा किया है और उन्हें घरेलू क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह दी. हालांकि, एक देश ऐसा है जिसके खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं है. वह कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते है. पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने यह दावा किया है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा तो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे.
तनवीर अहमद ने नादिर अली के साथ एक पॉडकास्ट में कहा,” अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में चले जाते हैं तो पूरे इंडिया की नजर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे क्रिकेटर को कितना पसंद करते हैं. लेकिन बस राजनीति के कारण हमारे खिलाड़ी वहां नहीं जा पा रहे.”
जब इंटरव्यूअर ने तनवीर से पूछा कि अगर पैसों की बात करें तो क्या बाबर आजम सबसे महंगा बिकेगा? तनवीर ने जवाब देते हुए कहा, ” बिल्कुल बाबर हो गया, शाहीन और मोहम्मद रिजवान भी. ये तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे महंगे बिकेंगे. मुझे लगता है कि ये जिस सीजन में भी खेलेंगे उसमें सबसे महंगे बिकेंगे. रिजवान का तो मैं नहीं कहूंगा. लेकिन बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में से कोई होगा जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा बिकेगा.”
पाकिस्तानी के खिलाड़ी क्यों नहीं खेल सकते आईपीएल?
दरअसल, आईपीएल की शुरुआत में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा थे. लेकिन मुंबई में 26/11 हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में हिस्सा लेने से रोक दिया गया. ताज होटल हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.