BPL 2023: 34 साल के बैटर ने गेंदबाजों का बिगाड़ा बजट, 11 छक्के जड़ ठोका तूफानी शतक

BPL 2023: 34 साल के बैटर ने गेंदबाजों का बिगाड़ा बजट, 11 छक्के जड़ ठोका तूफानी शतक

नई दिल्ली: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें विक्टोरियंस ने 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. विक्टोरियंस के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अहम साबित हुआ और उन्होंने 10 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर-बैटर जॉनसन चार्ल्स ने शतकीय पारी खेली.

विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी कर खुलना टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टाइगर्स की ओर से तमीम इकबाल शतक से चूक गए. वह 61 गेंदों में 95 रनों की पारी खेल सके. इसके अलावा शाई होप ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. 210 रनों का पीछा करने उतरी विक्टोरियंस ने 10 गेंद रहते जीत हासिल कर ली. मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेली. वही जॉनसन चार्ल्स ने शतक जड़ा.

चौकों-छक्कों की जमकर बरसात की.

अक्सर देखा जाता है कि जब कोई खिलाड़ी शतक जड़ता है तो वह ज्यादा रन अपने चौकों से बनाता है. 34 वर्षीय जॉनसन चार्ल्स ने यहां उल्टा किया. उन्होंने सिर्फ 5 चौके मारे, जबकि 11 शानदार छक्के जड़ गेंदबाजों का बजट खराब किया. जॉनसन चार्ल्स के लिए टी20 करियर का यह सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने इससे पहले कभी इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी. टी20 इंटरनेशनल में उनका उच्चतम स्कोर 84 का है.


 naqqm5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *