नई दिल्ली: सैमसंग आज रात अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करेगी. इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता इस इवेंट में Samsung Galaxy S23 सीरीज पेश करेगी. सीरीज के तहत कंपनी तीन नए फोन पेश करेगी है. इनमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं. लीक के मुताबिक सैमसंग आज रात होने वाले इवेंट में नए गैलेक्सी बुक लैपटॉप भी लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज रात पर 11:30 बजे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा इवेंट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है. आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने खुद Samsung Galaxy S23 सीरीज के बारे में कुछ जानकारी भी शेयर की है.
फिलहाल सैमसंग ने स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Samsung Galaxy S22 सीरीज के मुकाबले नए सीरीज के डिवाइस को 7 हजार रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
ट्रिपल रियर कैमरा
हाल के सामने आए कुछ टीजर से पता चला है कि कंपनी सीरीज के डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा की पेशकश करेगी. कुछ लीक में दावा किया गया है कि लाइनअप का टॉप-एंड मॉडल कंपनी के इन-हाउस 200-मेगापिक्सल ISOCELL HP2 सेंसर के साथ आएगा. वहीं S23 और S23 Plus में कंपनी 50MP का मेन कैमरा दे सकती है, जो 10MP के टेलीफोटो लेंस और 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है.
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
फोन के हार्डवेयर की बात करें, तो कंपनी अपने तीनों गैलेक्सी S23 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर करेगी. सैंमसंग गैलेक्सी S23 में 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि Samsung Galaxy S23 Plus में 4,700mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. कहा जा रहा है कि ये दोनों मॉडल 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.