लखनऊ: मजार पर सुंदरकांड पाठ का एलान; पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता को किया नजर बंद, GRP अलर्ट

लखनऊ: मजार पर सुंदरकांड पाठ का एलान; पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता को किया नजर बंद, GRP अलर्ट

लखनऊ में चारबाग स्टेशन के पास स्थित खम्मनपीर मजार पर सुंदर पाठ करने की घोषणा करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने घर में नजर बंद कर दिया है।

वहीं बुधवार को सुंदर कांड का पाठ करने की घोषणा को देखते हुए रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके चलते सुबह से ही पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देश पर मजार के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

कैसरबाग पुलिस ने प्रवक्ता के घर डाला डेरा, किया नजरबंद

लालबाग स्थित प्रदेश प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर कैसर बाग पुलिस बुधवार पहुंच गई। घर के बाहर डेरा डाल दिया। वहीं उन्हें घर के अंदर नजर बंद कर दिया गया है। इस दौरान शिशिर के विरोध करने पर कार्रवाई का हवाला देते हुए पुलिस ने शांत कराया।

29 जनवरी को रेलवे पुलिस ने जानकारी पर बनाई थी रणनीति

चारबाग स्थित खम्मनपीर मजार को हटाने को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी की मांग के बाद से रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई थी। इस संबंध में 29 जनवरी को जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक रेलवे पूजा यादव को रिपोर्ट भेजी थी।

इसके आधार पर 31 जनवरी की रात पुलिस अधीक्षक रेलवे ने खम्मनपीर मजार के आस पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कहा था कि अगर शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोई भी व्यक्ति कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। खम्मनपीर मजार के आस पास प्रदर्शन और हंगामे की आशंका से मंगलवार देर रात से ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट मध्य जोन और रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई।


 mm1hka
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *