मेरठ: तीन महिलाओं ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की आंख में धूल झोंक कर सोने के कुंडल चोरी कर लिए। महिलाएं कुंडल खरीदने के बहाने दुकान पर आईं। व्यापारी कुंडल दिखाने लगा। जैसे ही सर्राफा पीछे घूमा, टेबल पर बैठी एक महिला कुंडल हाथ में लेकर देखने लगती है। देखते-देखते कुंडल शॉल में छिपाती है और बाहर जाने के लिए खड़ी हो जाती है। पीछे खड़ी उसकी एक साथी उसे रुकने का इशारा करती है, लेकिन वह तुरंत निकल जाती है। इसके बाद दोनों महिलाएं भी निकल जाती हैं।
जब दुकानदार ने सामान वापस रखा तो उसमें एक जोड़ी कुंडल न पाकर उसके होश उड़ गए। तब उसने दुकान में लगे CCTV को चेक किया तो महिलाएं उसमें चोरी करती दिखीं। फिलहाल व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला देहलीगेट थाना क्षेत्र के केसरगंज में भारत ज्वेलरी शोरूम का है।
कान का कुंडल चुराने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि 3 महिलाएं कस्टमर बनकर दुकान पर पहुंची। 3 में से 2 महिलाएं बेंच पर बैठकर जेवर देख रही हैं। एक महिला पीछे खड़ी है। बेंच पर बैठकर जेवर देख रही महिलाओं ने सूट पहना हुआ है। एक ने अपना मुंह कवर किया था, ताकि उसे कोई पहचान न सके। दूसरी महिला ने काले रंग का शॉल ओढ़ा है। पीछे खड़ी तीसरी महिला भी इनके साथ जेवर देखने लगी।
हाईफाई ग्राहक बनकर पहुंची 3 महिलाएं
2 सेकंड में ट्रे से शॉल में डाले कुंडल
महिलाओं ने दुकानदार से पायल, कुंडल, नाक की लौंग एक के बाद एक कई तरह के जेवर दिखाने को कहा। कस्टमर की डिमांड पर व्यापारी ज्वैलरी दिखाता रहा। तभी बेंच पर बैठी एक महिला ने ट्रे से कान का कुंडल का डिब्बा उठाकर शॉल में छुपा लेती है। जिसके बाद वह बाहर निकल जाती है। उस समय दुकान पर काफी भीड़ थी।
व्यापारी को दो महिलाओं ने बातों में उलझाया
दुकानदार को शक न हो इसलिए साथ में आई दोनों अन्य महिलाएं दुकानदार से बातें करती रहीं। CCTV में साफ दिख रहा है दोनों महिलाएं दुकानदार से कहती हैं जब उनको माल पसंद नहीं आया तो हम क्या कर सकती हैं। थोड़ी देर दुकानदार को बातों में उलझाकर दोनों महिलाएं भी बाहर निकल जाती हैं।
अलग-अलग डिजाइन के जेवर दिखाने को कहा
महिलाओं ने दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए उससे अलग-अलग डिजाइन के जेवर दिखाने को कहा। किसी ने पायल मांगी, तो किसी ने नाक की लौंग पूछा। इस तरह तीनों महिलाएं अलग-अलग गहने दिखाने को बोलती रहीं। बाद में डिजाइन पसंद नहीं आया कहकर बाहर निकल गईं।