वाराणसी में हिन्दू युवा शक्ति मंच ने प्रदर्शन किया:चर्च के अंदर मंदिर का विनाश शब्द लिखे जाने का विरोध किया

वाराणसी में हिन्दू युवा शक्ति मंच ने प्रदर्शन किया:चर्च के अंदर मंदिर का विनाश शब्द लिखे जाने का  विरोध किया

वाराणसी के कैंटोंमेंट स्थित सेंट मेरिज कैथेड्रल महागिरजा चर्च के बाहर हिंदू युवा शक्ति मंच के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चर्च के अंदर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। उनका कहना है कि चर्च के अंदर एक दीवाल पर मंदिर का विनाश जैसे आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं। उसे हटाया जाए।

कोर्ट ने जल्द फैसला नहीं सुनाया तो करेंगे बड़ा आंदोलन

संगठन के कार्यकर्ता आलोक शुक्ला ने बताया कि हम अपने आवाज को उठा रहे हैं चर्च के अंदर मंदिर का विनाश  हो जैसे शब्द लिखे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध इतना है कि आप चर्च के अंदर मंदिर जैसे पवित्र स्थान को तोड़ने की बात लिख रहे हैं। आलोक ने कहा कि हम मानते हैं कि मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है लेकिन हम वर्षों इंतजार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि को जल्द से जल्द फैसला सुनाए नहीं तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

कहा मंदिर का विनाश जैसे शब्द को प्रशासन हटाएं

राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि चर्च के अंदर लिखा गया है मंदिर का विनाश हमें उस शब्द से आपत्ति है। हम चाहते हैं कि इस शब्द को हटा दिया जाए और अगर न्यायालय उसे प्रमाणित करता है तो फिर उसे लगा दिया जाएगा। संविधान का हवाला देते हुए निर्भय ने कहा कि प्रशासन उस शब्द को हटा दिया जाये । उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट उन्हें अनुमति देती है तो वह उन शब्दों को लिख दें।

ACP ने कहा कोर्ट में चल रहा है मामला

एसपी अतुल रंजन ने कहा कि हिंदू युवा शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा चर्च के अंदर कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे। इसी को लेकर इन कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि उनके संगठन के प्रतिनिधि और चर्च के फादर के बीच में वार्तालाप हुई। चर्च के प्रतिनिधि द्वारा पुस्तकों में साक्ष्य दिखाए गए जिसको लेकर हिंदू पक्ष के प्रतिनिधियों द्वारा जो बातचीत की गई उसमें वह संतुष्ट दिखे लेकिन एक पक्ष द्वारा परिवाद दाखिल किया गया है और मामला न्यायालय में है न्यायालय में जो भी इसका आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।


 qziq9t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *