बस 1 चूक और खेल खत्‍म! सीजन का अंतिम टी20 कहीं 3 युवाओं का बन ना जाए आखिरी,हार्दिक फिर नहीं देंगे मौका

बस 1 चूक और खेल खत्‍म! सीजन का अंतिम टी20 कहीं 3 युवाओं का बन ना जाए आखिरी,हार्दिक फिर नहीं देंगे मौका

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand, T20I) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है. सीरीज एक-एक से बराबरी पर है. ऐसे में हार्दिक पंड्या और मिशेल सेंटनर की टीम में से जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो सीरीज पर भी कब्‍जा कर लेगा. कप्‍तान हार्दिक पंड्या हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे. इस फॉर्मेट में उनका सीरीज जीत का रिकॉर्ड अबतक शत-प्रतिशत है. वो कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. छोटी सी चूक ना सिर्फ उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी भारी पड़ सकती है.

टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका!

अहमदाबाद टी20 मुकाबले के बाद अगले पांच महीने तक भारतीय टीम कोई टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेलेगी. अबतक जारी किए गए क्रिकेट कैलेंडर के अनुसार फरवरी-मार्च में भारत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे सीरीज खेलेगा. इसके बाद अप्रैल-मई में आईपीएल का आयोजन होना है. जून में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद जुलाई-अगस्‍त में भारत की टीम वेस्‍टइंडीज का दौरा करेगी, जहां, टेस्‍ट, वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच इस फॉर्मेट में सीजन का आखिरी मुकाबला होने वाला है.

दांव पर तीन क्रिकेटर्स का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

इस मैच के दौरान भारत के तीन युवा क्रिकेटर्स का करियर दांव पर है. ईशान किशन और शुभमन गिल वनडे में भले ही कामयाब रहे हों लेकिन टी20 फॉर्मेट में वो लगातार फ्लॉप होते रहे हैं. जनवरी में कुल पांच टी20 मैच खेले गए. सभी में ईशान किशन फ्लॉप रहे. कुछ ऐसा ही हाल शुभमन गिल का भी रहा. गिल ने तो जनवरी में ही टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में डेब्‍यू किया है. हार्दिक पंड्या की टीम में उन्‍हें फ्लॉप होने के बावजूद भी लगातार मौके दिए गए हैं लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में एक छोटी सी चूक दोनों के टी20 करियर पर पूर्ण विराट लगा सकती है.

कुछ ऐसा ही हाल राहुल त्रिपाठी का भी है. इस विस्‍फोटक बैटर को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल त्रिपाठी को भी डेब्‍यू का मौका मिला लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए. विराट कोहली के स्‍थान नंबर-3 पर वो टीम में खेल रहे हैं. इस स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की करने के लिए रनों का अंबार लगाने की जरूरत थी लेकिन वो एक औसत दर्जे की पारी खेलने में भी अबतक विफल रहे हैं.



 9wv59n
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *