PAK में ब्लास्ट के बाद गम और गुस्सा:मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब, PM घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे

PAK में ब्लास्ट के बाद गम और गुस्सा:मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब, PM घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे

पाकिस्तान के पेशावर की पुलिस लाइन्स में सोमवार को हुए फिदायीन हमले में मरने वालों का आंकड़ा 93 हो गया है। मस्जिद में नमाज के दौरान हुए धमाके में घायलों की तादाद भी 221 हो चुकी है। यह आंकड़ा मलबे से निकाले गए लोगों की वजह से बढ़ा है। पेशावर खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी है। यहां के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर मुहम्मद आजम खान ने हमले के बाद आज प्रांत में एक दिन के शोक का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। घटना की शुरुआती रिपोर्ट PM को भेज दी गई है। 



 eiuj39
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *