Pakistan Crisis-पूर्व PM के कारण देश में हो सकता है, पाक रक्षा मंत्री का इमरान खान पर बड़ा आरोप, इसके लिए भी जिम्मेदार ठहराया

Pakistan Crisis-पूर्व PM के कारण देश में हो सकता है, पाक रक्षा मंत्री का इमरान खान पर बड़ा आरोप, इसके लिए भी जिम्मेदार ठहराया

सियालकोट. पाकिस्तान इन दिनों भयंकर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है. साथ ही सियासी उठापटक भी यहां खूब हो रही है. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने इमरान खान (Imran Khan) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सुप्रीमो पर पाकिस्तान को खून खराबे और अराजकता में ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को मदद के लिए सेना को बुलाना बंद करना चाहिए और अकेले राजनीति करनी चाहिए. अब उनकी कोई मदद नहीं करने वाला है.

बताया है कि आसिफ ने ये बयान पाकिस्तान के सियालकोट में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया है. उन्होंने आगे कहा कि पीटीआई के पास असेंबली का मंच था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था और अब वे संस्थानों से कह रहे हैं कि वे सरकार के साथ बातचीत के लिए उन्हें मदद प्रदान करें.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इमारन खान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए जैसे जरदारी खान को मरवाना चाहते थे. इससे पाकिस्तान की राजनीति में खून खराबे का डर था और उस वक्त अगर कुछ होता तो खान जिम्मेदार होते. उन्होंने जुल्फिकार अली भुट्टो और बेनजीर भुट्टो की हत्याओं का हवाला देते हुए आगे कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में बलिदान दिया था.

उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान का आसिफ जरदारी पर उन्हें मृत चाहने का आरोप लगाकर वह देश को अधिक अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं. देश पहले से ही संकट से जूझ रहा है. आसिफ ने खान पर देश की आर्थिक बदहाली के लिए जिम्मेदार होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खान द्वारा खेले गए सभी पत्ते बेकार हो गए. खान अपनी सरकार गिराने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते थे, लेकिन अब वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी पर ऐसा करने का आरोप लगा रहे हैं. यह खान की कथनी और करनी में स्पष्ट विरोधाभास है.


 re2wfz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *