जालंधर:पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड,जालंधर, कपूरथला, मोहाली और अमृतसर में चल रही छापामारी

जालंधर:पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड,जालंधर, कपूरथला, मोहाली और अमृतसर में चल रही छापामारी

पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चर्चों को निशाने पर लिया है। चर्चों के प्रोफेटों (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर टीमें छापामारी कर रही है। यह छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में हुई है। इससे चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी किसी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है। बताया जा रहा है कि किसी को अंदर-बाहर जाने नहीं दिया जा रहा। बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।


Leave a Reply

Required fields are marked *