नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को शामिल नहीं किया गया है. वह चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं है. उन्होंने एक लीग में कमेंट्री के दौरान कहा कि इस दौरे को मिस करना मुझे जिंदगी भर परेशान करेगा.
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह पिछले 3 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं. बेशक मैक्सवेल को अपनी चोट सता रही है. वह भारत दौरा करने के लिए काफी उत्सुक थे. मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में कमेंट्री करने के दौरान कहा, “भारत का दौरा नहीं करना मुझे पूरी जिंदगी खलेगा.
मैक्सवेल आईपीएल 2023 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
उन्होंने आगे कहा,” खासकर (भारत) में मुझे अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलता है. मुझे लगता है कि उन्हें एक ऐसा स्क्वॉड मिल गया है जो काफी अच्छा है.”
2004 से नहीं जीत सका है ऑस्ट्रेलिया:
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत के खिलाफ अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में खेलेगी. दूसरा नई दिल्ली, तीसरा धर्मशाला और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर