उत्तर प्रदेश:पश्चिमी UP में बारिश, पूर्वांचल में धूप,आगरा-मथुरा, मुरादाबाद में रुक-रुक कर बरसात, गाजियाबाद में 19 घंटे से बिजली ठप

उत्तर प्रदेश:पश्चिमी UP में बारिश, पूर्वांचल में धूप,आगरा-मथुरा, मुरादाबाद में रुक-रुक कर बरसात, गाजियाबाद में 19 घंटे से बिजली ठप

यूपी में कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी UP की बात करें तो आगरा में रात से बारिश हो रही है। मुरादाबाद और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूर्वांचल यानी वाराणसी और आस-पास के जिलों की बात करें तो धूप निकली है। वहीं लखनऊ में सुबह बादल छाए रहे, तेज हवाएं चलीं। कुछ देर बाद धूप निकल आई। कानपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। उधर, गाजियाबाद के कई इलाकों में 19 घंटे से बिजली नहीं आई है। शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

आगरा के स्कूलों में रेनी डे

आगरा में रविवार से मौसम बदल गया था। रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद देर रात से बरसात हो रही है। सुबह-सुबह तेज बारिश होने के चलते कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। वहीं, कुछ स्कूल खुले हैं। अभिभावक स्कूल के मैसेज का इंतजार करते रहे। मैसेज न आने पर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना पड़ा।

बारिश से गाजियाबाद के कई इलाकों में 19 घंटे से पावर कट

गाजियाबाद में बारिश के चलते कई इलाकों की बिजली सप्लाई पिछले करीब 19 घंटे से ठप है। इनवर्टर जवाब दे गए हैं। पीने और नहाने के लिए पानी नहीं है। नहा नहीं पाने की वजह से कहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं तो कहीं नौकरीपेशा लोग ऑफिस। पूरी रात बीत गई, लेकिन बिजली कर्मचारी फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए हैं।

पावर कॉर्पोरेशन सूत्रों ने बताया कि मुरादनगर में 132केवीए का ट्रांसमिशन बिजलीघर है। यहां से 33 केवीए में करंट डायवर्ट किया जाता है और फिर उसी लाइन के जरिए गाजियाबाद शहर को बिजली सप्लाई होती है। रविवार दोपहर को बारिश होने के बाद 33केवीए की लाइन में कोई फॉल्ट आ गया। पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी फोन उठाने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे पब्लिक को संतुष्ट जवाब मिल सके।

वाराणसी और आसपास के जिलों में निकली धूप

पूर्वांचल UP यानी वाराणसी और आसपास के जिलों में धूप निकली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वांचल में आज बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह में मौसम थोड़ा बादल वाला था। मगर, फिलहाल तेज धूप खिली हुई है। उम्मीद है कि दोपहर तक हल्की बारिश हो जाए। ठंडी हवा चलने से गलन थोड़ी बढ़ी है। वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मथुरा में छाता लगाकर लाइन में खड़े श्रद्धालु

मथुरा में देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है। मौसम विभाग ने दोपहर 3 बजे तक बारिश होने की संभावना जताई है। मथुरा के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालु छाता लगाकर लाइन में खड़े हैं।

बरेली में छाए बादल, आज बारिश के आसार

बरेली में आज सुबह से बादल छाए हैं। रविवार रात न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर आ पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, आज बरेली में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में बरेली में 10 MM तक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने का पूर्वानुमान है।

कल से बदलेगा मौसम

आगरा में सोमवार सुबह पहले हल्की बूंदाबांदी हुई। बादल कड़कड़ाते रहे। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। फिर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश से ताजमहल पर पर्यटकों को मुश्किल हुई। पर्यटक बारिश से बचने को इधर-उधर छिपते दिखे। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार से मौसम बदल जाएगा। आसमान साफ रहेगा। तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच सकता है।




 lf6pyb
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *