उत्तरप्रदेश के हरदोई में समाधान दिवस में एक साधु वेषधारी के पुलिस थाने में हंगामे का मामला सामने आया है।साधु वेषधारी ने धारदार हथियार तबल लेकर थाने में जमकर हंगामा किया और दूसरे पक्ष को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही काट डालने की धमकी दी।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साधु वेषधारी को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में भंडारे के बाद रुपयों के लेन-देन का विवाद था जिसको लेकर साधु वेषधारी कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचा था और दूसरे पक्ष को देखते ही आक्रोशित हो गया।
थाने में हंगामे का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद परिसर का है।कोतवाली में समाधान दिवस के दौरान धारदार हथियार तबल लेकर हंगामा करने वाले वेषधारी का नाम रामदास है।विगत 1 माह पूर्व कस्बा शाहाबाद में कांशीराम कॉलोनी स्थित फूलमती माता मंदिर पर कॉलोनी के रहने वाले संजय गुप्ता,अरविंद कुमार और नीरज मिश्रा ने साधु गिरधारी को पूजन अर्चन और मंदिर की देखभाल के लिए रखा था।मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ था।भंडारे का आयोजन होने के बाद साधु वेषधारी रामदास कालोनी के लोगों से रुपयों की मांग कर रहा था। रुपए देने से इनकार करने पर वह धारदार हथियार तबल लेकर कोतवाली पहुंच गया।जहां दूसरा पक्ष भी शिकायत लेकर पहुंचा,दूसरे पक्ष को देखते ही साधु वेशधारी आक्रोशित हो गया और उसने थाने में जमकर हंगामा किया और दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दी।इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने साधु वेषधारी ने जमकर हंगामा किया।पुलिस ने साधु वेषधारी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है।इस दौरान हंगामे का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।