लखनऊ:सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म,राजस्थान में योगी बोले- इस बात को सभी को स्वीकार करना चाहिए

लखनऊ:सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म,राजस्थान में योगी बोले- इस बात को सभी को स्वीकार करना चाहिए

सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म। अगर किसी काल खंड में धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है, तो दोबारा उनकी स्थापना का अभियान चलाया जाए। CM योगी ने राजस्थान के जालौर दौरे पर शुक्रवार को यह बात कही। यहां वह भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे थे।

योगी ने कहा, धार्मिक आयोजन में जिस प्रकार जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर एकता देखने को मिल रही है। सभी को इसे स्वीकार करना होगा। हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं। ताकि हमारा देश सुरक्षित हो। आप सबका धर्म के प्रति यही उत्साह हमें पूरी मजबूती के साथ धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है

योगी के बयान पर कांग्रेस नेता उद‍ित राज ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, CM योगी बोले क‍ि हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। मतलब सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म। वह यहीं रुके। उन्होंने कहा कि पहले बता दो सनातन धर्म में महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का स्थान कहां हैं? फिर आगे की बात करते हैं?

एक साल में रामलला विराजमान होंगे

सीएम ने कहा, अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर राम मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है। रामलला अगले एक साल में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उससे पहले मुझे राजस्थान के इस भव्य मंदिर के पुर्नोद्धार का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब इस मंदिर की भव्यता को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है।

सीएम योगी ने कहा, अभी लोगों ने देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया है। आज देश आगे बढ़ रहा है।



 vdyaw3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *