नई दिल्ली. खुद को विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बताने वाले पाकिस्तान के बैटर खुर्रम मंजूर (Khurram Manzoor) अपनी बात से पलट गए हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे कहने का मतलब यह नहीं था. मेरी बात को गलत तरीके से रखा गया. खिल्ली उड़ने के बाद खुर्रम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, विराट कोहली एक पीढ़ीगत खिलाड़ी हैं और मैंने हमेशा उन्हें सर्वश्रेष्ठ के रूप में सराहा है. मैंने लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में बात की थी. जहां मैं प्रति सौ अनुपात शीर्ष पर हूं और कोहली दूसरे नंबर. मेरे और उनके बीच कोई तुलना नहीं है. उन्होंने अधिक मैच खेले हैं और वह भी ज्यादातर इंटरनेशनल स्तर पर. मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.
दरअसल, खुर्रम ने एक यू ट्यूब चैनल पर कहा था कि मैं विराट कोहली से खुद की तुलना करता हूं. वनडे में जो दुनिया के टॉप 10 बैटर हैं मैं उनमें पहले नंबर पर हूं. विराट का नाम मेरे बाद आता है. वह अपनी छठी पारी में शतक लगाते हैं. मैं हर 5.68 पारियों में शतक बनाता हूं. पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 7 वनडे औऱ 3 टी20 मैच खेल चुके खुर्रम ने अपने इसी बयान पर सफाई देते हुए मीडिया को कसूरवार ठहराया है.
36 साल के खुर्रम मंजूर ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. बावजूद इसके उन्हें पाकिस्तान टीम में लगातार मौके नहीं मिल पाए. इससे निराश खुर्रम ने कहा था, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझे इग्नोर किया है. यह हताश करने वाला है. मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक लगाए हैं.2015 से अब तक पाकिस्तान के लिए जिसने भी ओपनिंग की है, उनके मुकाबले मैं अब अभी भी लीडिंग रन स्कोरर हूं. मैं नेशनल टी20 में टॉप स्कोरर रहने के साथ शतक भी ठोक चुका हूं लेकिन, फिर भी मेरी उपेक्षा की जाती है. खुर्रम पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2016 में एशिया कप में खेले थे. उसके बाद से उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली. खुर्रम के नाम 12 हजार फर्स्ट क्लास रन और लिस्ट ए में करीब 8 हजार रन दर्ज हैं.