नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तो कई ऐसे भी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं. ऐसी ही कहानी है ओडिशा के तेज गेंदबाज बसंत मोहंती (Basant Mohanty) की, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
रणजी ट्रॉफी में ओडिशा ने बंगाल को 7 विकेट से हराया. ग्रुप स्टेज के 115वें टेस्ट मैच में ओडिशा के तेज गेंदबाज बसंत मोहंती ने 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 2 बार करन लाल को आउट किया और एक बार मनोज तिवारी का विकेट चटकाया. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने, जब 2007 में करियर की शुरुआत की थी तब भी पहला विकेट मनोज तिवारी के रूप में ही चटकाया था.
बसंत मोहंती का करियर
बता दें कि बसंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 105 मैचों में 403 विकेट अपने नाम किए हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में उनकी इकोनॉमी 2.28 की रही है. 31 लिस्ट ए मैच और 21 टी20 मैचों ने उन्होंने क्रमश: 43 और 20 विकेट लिए हैं. बसंत ने अपने करियर का आखिरी मैच बंगाल के खिलाफ खेला और बड़ी जीत हासिल की.